IND vs AUS: अब 5.50 बजे नहीं शुरू होगा गाबा टेस्ट, बारिश की वजह से बदल गया है टाइम

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच के बचे हुए 4 दिनों में मैच के समय में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं अब मैच कितने बजे शुरू होगा.

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे गाबा टेस्ट मैच के बचे हुए 4 दिनों में मैच के समय में बदलाव किया गया है. आइए जानते हैं अब मैच कितने बजे शुरू होगा.

author-image
Sonam Gupta
New Update
ind vs aus pat cummins rohit sharma

IND vs AUS

IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच गाबा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच का पहला दिन बारिश से प्रभावित रहा और कॉल्ड ऑफ हो गया. इसके बाद अब बचे हुए चार दिनों के समय में बदलाव किया गया है. अब दिन का खेल 5.50 बजे नहीं बल्कि दूसरे समय पर शुरू होगा. आइए आपको अपडेटेड टाइमिंग के बारे में बताते हैं.

कितने बजे शुरू होगा गाबा टेस्ट?

Advertisment

गाबा स्टेडियम में खेले जा रहे भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे मुकाबले के पहले दिन का खेल बारिश से बुरी तरह प्रभावित रहा और 13.2 ओवरों के बाद ही कॉल्ड ऑफ हो गया. इसके बाद जानकारी मिली है कि दूसरे दिन से गाबा टेस्ट मैच की टाइमिंग बदल रही है. बीसीसीआई ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि अगले चार दिन खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर शुरू हो जाएगा, जो पहले 5:50 पर शुरू होना था. 

पहले दिन बारिश ने बिगाड़ा मैच का मजा

गाबा टेस्ट मैच में टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी चुनी. फिर, जब बल्लेबाजी शुरू हुई, तो पहले सेशन में 2 बार खेल को बारिश की वजह से रोकना पड़ा था, जिसमें पहली बार में तो खेल कुछ समय के बाद फिर से शुरू हो गया था, लेकिन दूसरी बार शुरू हुई बारिश की वजह से पहले दिन का खेल तय समय से पहले ही खत्म कर दिया गया. अब गाबा टेस्ट मैच के आखिरी चार दिनों के खेल में कुल 98 ओवर्स फेंके जाएंगे, जिसमें मुकाबला तय समय से आधे घंटे पहले शुरू होगा.

दूसरे दिन कैसा रहेगा गाबा का मौसम?

14 दिसंबर से शुरू हुए गाबा टेस्ट मैच का दूसरा दिन 15 दिसंबर को होगा. गाबा में दूसरे दिन भी बारिश की काफी अधिक संभावना जताई जा रही है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 15 दिसंबर को यानी गाबा टेस्ट के दूसरे दिन 46% बारिश के चांसेस हैं. वहीं 99% बादल रहने की संभावना है. ऐसे में कहना गलत नहीं होगा कि गाबा टेस्ट का दूसरा दिन भी पूरी तरह से बारिश में धुल सकता है.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स के पास हैं 7 अनकैप्ड खिलाड़ी, धोनी का नाम भी है उसमें शामिल

sports news in hindi cricket news in hindi टीम इंडिया ind-vs-aus india vs australia भारत-ऑस्ट्रेलिया
Advertisment