IPL 2025 Ishan Kishan: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में SRH की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 286 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया है. ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. IPL 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद ने ही आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर 287 रन बनाया था. इस मैच में SRH के लिए ईशान किशन ने दमदार शतक जड़ दिया. वहीं ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली.
ईशान किशन ने जड़ा आईपीएल में अपना पहला शतक
IPL 2025 के अपने पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग 11 में ईशान किशन को शामिल किया. इस मैच में ईशान तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने आते ही RR के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करनी शुरू कर दी. ईशान ने 25 गेंदों पर ही अर्धशतक जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने 45 गेंद पर आईपीएल में अपना पहला शतक लगाया. Ishan Kishan 47 गेंद पर 106 रन बनाकर नाबाद रहे. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 6 छक्के लगाए.
अभिषेक-हेड और क्लासेन ने भी खेली दमदार पारी
ईशान किशन के अलावा SRH के लिए अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) 11 गेंद पर 5 चौके की मदद से 24 रन बनाए. वहीं ट्रेविड हेड एक बार फिर गेंदबाजों के लिए काल बने. उन्होंने 31 गेंदों पर 67 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. नीतीश रेड्डी 15 गेंद पर 30 रन बनाए. जबकि हेनरिक क्लासेन ने 14 गेंद पर 34 रनों की विस्फोटक पारी खेल आउट हुए. SRH की ये बल्लेबाजी क्रम देख इस वक्त आईपीएल की सभी टीमों की टेंशन बढ़ गई होगी.
IPL 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने कर दिया था रिलीज
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने ईशान किशन (Ishan Kishan) को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद SRH ने मेगा ऑक्शन में ईशान को 11.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में ईशान किशन दमदार शतक से अपना इरादा जाहिर कर दिए हैं कि वो इस सीजन SRH के लिए किस अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: विराट कोहली से मिलना पड़ा भारी, ईडन गार्डन्स में सिक्योरिटी तोड़ने वाले फैन पर एक्शन
यह भी पढ़ें: NZ vs PAK: 48 घंटे के अंदर पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने दिखाई औकात, चौथे T20 में 115 रन से हराया