IPL Tune History : तो यहां से कॉपी की गई थी IPL की ट्यून, 17 सालों से फैंस को बना रही दीवाना

IPL Tune : आईपीएल ट्यून को आप पिछले 17 सीजन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन आपको बता है कि यह ट्यून कहां ले ली गई है. यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि आईपीएल ट्यून पारंपरिक स्पेनिश ट्यून है, जो En Er Mundo गाने की शुरूआत में आती है.

IPL Tune : आईपीएल ट्यून को आप पिछले 17 सीजन से सुनते आ रहे हैं, लेकिन आपको बता है कि यह ट्यून कहां ले ली गई है. यह बात बेहद कम लोगों को पता है कि आईपीएल ट्यून पारंपरिक स्पेनिश ट्यून है, जो En Er Mundo गाने की शुरूआत में आती है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
IPL Tune

IPL Tune ( Photo Credit : Social Media)

IPL Tune History & Origin : आईपीएल का 17वां सीजन खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट का भारत ही नहीं बल्कि दुनियभर में फैंस हैं. आईपीएल दुनिया के क्रिकेट लीग में सबसे लोकप्रिय लीग बन गया है. गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट का पहला सीजन 2008 में खेला गया था. इन 17 सालों में कई बड़े बदलाव देखने को मिले, लेकिन आईपीएल का ट्यून आजतक नहीं बदला. दरअसल, पिछले तकरीबन 17 सालों से आईपीएल ट्यून फैंस की दिलों पर राज कर रही है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह आईपीएल ट्यून कहां से ली गई है और इतिहास क्या है? चलिए, आज हम आपको बताएंगे आईपीएल ट्यून को कहां से कॉपी की गई है और और इसका इतिहास क्या है?

क्या है आईपीएल ट्यून का इतिहास?

Advertisment

दरअसल, बहुत कम ही लोगों का पता है कि आईपीएल ट्यून पारंपरिक स्पेनिश ट्यून है, जो En Er Mundo गाने की शुरूआत में आती है. इसकी म्यूजिक गिटारिस्ट Pepe El Trompeta ने रीकंपोज किया. इसके बाद फिर अलग-अलग म्यूजिशियन्स ने अपने-अपने गानों में इसका इस्तेमाल किया. आपको बता दें कि यह तुरही नामक इंस्टूमेंट की वॉयस है. साथ ही Paso Doble टू स्टेप्स स्पनेशिस डांस पर इस म्यूजिक का इस्तेमाल किया जाता है. आपको यह भी बता दें कि यह गिटारिस्ट Pepe El Trompeta Pasodoble डांस के लिए बेहद फेमस हैं.

यह भी पढ़ें: IPL 2024 Controversies : सैमसन से लेकर कोहली तक...आईपीएल 2024 के वो विवादित फैसले जिन पर खूब मचा बवाल

यूट्यूब पर इस स्पेनिश ट्यून को कैसे सुन सकते हैं?

IPL Tune को फ्रेंच डीजे प्रोड्यूसर जॉन रेवॉक्स के म्यूजिक का पार्ट माना जाता है. वहीं, अगर आप इस स्पेनिश ट्यून को सुनना चाहते हैं तो यूट्यूब पर Pepe El Trompeta En Er Mundo को सर्च करना होगा. जिसके बाद यह गाना आपके सर्च स्क्रीन पर आ जाएगा. यह गाना तकरीबन 5:30 मिनट का है. अब तक यूट्यूब पर इस गाने को ढ़ाई लाख से ज्यादा लोग सुन चुके हैं. 

यह भी पढ़ें: DC vs RR मैच में हुए बवाल के बाद संजू सैमसन से मिले दिल्ली कै चैयरमैन पार्थ जिंदल, सामने आया VIDEO

लोकसभा चुनाव 2024 आईपीएल IPL 2024 आईपीएल ट्यून इतिहास आईपीएल ट्यून History Of IPL Tune Origin Of IPL Tune IPL Tune Origin IPL Tune History IPL Tune IPL Theme Song
Advertisment