DC vs RR मैच में हुए बवाल के बाद संजू सैमसन से मिले दिल्ली कै चैयरमैन पार्थ जिंदल, सामने आया VIDEO

Parth Jindal Sanju Samson : संजू सैमसन के आउट होने के बाद पर्थ जिंदल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था. इसके बाद अब दिल्ली कैपिटल्स की ओर से नया वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है, जो चर्चा का विषय बन गया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Sanju Samson Parth Jindal

Sanju Samson Parth Jindal ( Photo Credit : Twitter)

Parth Jindal Sanju Samson DC vs RR IPL 2024 : आईपीएल 2024 का 56वां मैच बीती रात दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. जिसे दिल्ली ने 20 से जीत लिया था. इस मैच में काफी गर्मागर्मी देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का विकेट विवाद में घिर गया. इसके बाद संजू सैमसन के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और कोओनर पार्थ जिंदल भी सुर्खियों में आ गए. इस बीच अब दिल्ली कैपिटल्स के आधिकारिक एक्स हेंडल से एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें पार्थ जिंदल और संजू सैमसन कुछ बात करते हुए नजर आ रहे हैं. चलिए जानते हैं कि आखिर पूरा मामला क्या है.

Advertisment

DC vs RR मैच में क्यों हुआ बवाल?

दरअसल दिल्ली के अरुण जेटली ​क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए DC vs RR मैच में बड़ा विवाद छिड़ गया. दरअसल यह विवाद संजू सैमसन का विकेट को लेकर था. राजस्थान की टीम जब बल्लेबाजी कर रही थी, तभी उस पारी के 16वें ओवर की चौथी बॉल पर मुकेश कुमार ने संजू सैमसन को शाई होप के हाथों कैच आउट करा दिया. शाई होप ने बाउंड्री के बिल्कुल करीब कैच प​कड़ा. जिसके बाद तीसरे अंपायर ने रिप्ले देखकर उन्हें आउट करार दिया. 

संजू सैमसन ने की थी अंपायर से बात 

फिर संजू सैमसन ने भी रिप्ले देखकर वापस जाकर अंपायर से बात की, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. हालांकि फैंस का मानना था कि शाई होप का पैर बाउंड्री को छूआ है और संजू आउट नहीं हैं. इस बीच जब ये सब चल रहा था. वहीं संजू के विकेट पर दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और कोओनर पार्थ जिंदल लगातार एग्रेसिव होकर नारेबाजी कर रहे थे. हालांकि कोई आवाज नहीं आ रही थी, लेकिन वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे कि वह लगातार कर रहे हों कि आउट है, आउट है. जिंदल का इस तरह का रिएक्शन फैंस का पसंद नहीं आया. 

लोगों का कहना था कि एक आईपीएल टीम का मालिक होने के बाद स्टेडियम में पार्थ जिंदल ने जिस तरह का रिएक्शन दिया वह सही नहीं था. पार्थ जिंदल के कुछ पुराने वीडियो भी निकाले जाने लगे और उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. कुछ ही देर में पा​र्थ जिंदल एक्स पर टॉप ट्रेंड करने लगे. आपको बात दें कि संजू सैमसन ने अंपायर के फैसले को लेकर जो नाराजगी जाहिर की थी, उसके बाद उन पर मैच की 50 फीसदी फीस भी काट ली गई है. 

अब दिल्ली कैपिटल्स ने शेयर किया नया वीडियो 

अब दिल्ली कैपिटल्स ने X पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जो मैच के बाद का है. इसमें संजू सैमसन, पार्थ जिंदल और राजस्थान रॉयल्स के मालिक मनोज ​बडाले बात करते हुए नजर आ रहे हैं. DC ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, हमारे चेयमैन और कोओनर पार्थ जिंदल क्रिकेट की एक असाधारण प्रतियोगिता के बाद, कल रात अरुण जेटली स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन और मालिक मनोज बडाले से मिले. पार्थ ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए चुने जाने पर RR के कप्तान Sanju Samson को बधाई भी दी.

sanju-samson पार्थ जिंदल संजू पार्थ जिंदल DC vs RR IPL 2024 Parth Jindal Delhi capitals dc-vs-rr Parth Jindal on sanju samson controversial catch sanju samson controversial catch Parth Jindal on sanju samson Parth Jindal Delhi Capitals vs Rajasthan Royals
      
Advertisment