IPL 2021 : आईपीएल 2021 शुरू होने को है. आईपीएल 14 का दूसरा फेज 19 सितंबर से शुरू होना है, जिसमें अब गिने चुने दिन ही बचे हैं. इस बीच टीमों ने यूएई के लिए कूच करना शुरू कर दिया है. कुछ टीमें संयुक्त अरब अमीरात पहुंच चुकी हैं, वहीं कुछ टीमें जल्द ही रवानगी का प्लान बना रही हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के बाद भारतीय और बाकी विदेशी खिलाड़ी भी विशेष विमान से यूएई पहुंच जाएंगे. इस बीच धीरे धीरे फैंस पर आईपीएल का सुरूर चढ़ने लगा है. आईपीएल के मैच देखने के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं. इस बीच आज हम आपको आईपीएल के कुछ रोचक तथ्य बताएंगे, जो शायद आपको नहीं पता होंगे.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : ये 10 खिलाड़ी नहीं होंगे आईपीएल फेज 2 का हिस्सा, जानिए पूरी डिटेल
आईपीएल में सबसे ज्यादा शून्य पर आउट होने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हरभजन सिंह का आता है. वे अब तक आईपीएल खेल रहे हैं, ये बात और है कि उन्हें अब सभी मैच खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा है. इस सीजन में वे कोलकाता नाइटराइडर्स यानी केकेआर के लिए खेलेंगे. इससे पहले हरभजन सिंह चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीमों के साथ भी आईपीएल खेल चुके हैं. अभी तक हरभजन सिंह 163 मैच खेल चुके हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का है. वे भी 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं, लेकिन उन्होंने 139 मैच खेले हैं, ज्यादा मैच खेलने के कारण हरभजन सिंह का नाम सबसे ऊपर है. पार्थिव पटेल चेन्नई सुपरकिंग्स, डेक्कन चार्जर, कोच्चि टस्कर्स, मुंबई इंडियंस, आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम अजिंक्य रहाणे का है, वे भी अभी तक 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. रहाणे ने अब तक 151 मैच खेले हैं और अभी भी खेल भी रहे हैं. अजिंक्य रहाणे दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं, लेकिन इससे पहले वे मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स, राइजिंग पुणे सुपर जाइंट्स के लिए भी खेल चुके हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2021 : आईपीएल 14 से पहले KKR और Punjab Kings के लिए नई मुसीबत
इस लिस्ट में चौथा नाम अंबाती रायुडू का है. वे भी 13 बार शून्य पर आउट हुए हैं. अंबाती रायडु ने अब तक आईपीएल में 166 मैच खेले हैं, और चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी चैंपियन टीमों के अहम सदस्य रहे हैं. वे इस बार भी आईपीएल में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. इसके बाद पांचवां नंबर मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का है. वे भी 13 बार ही शून्य पर आउट हुए हैं. रोहित शर्मा डेक्कन चार्जर के लिए आईपीएल खेल चुके हैं और अब मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. वे अपनी टीम को रिकार्ड पांच बार आईपीएल का खिताब दिला चुके हैं. वे आईपीएल में 207 मैच खेल चुके हैं. पीयूष चावला छठे नंबर पर हैं. चावला 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं. पीयूष चावला 164 मैच खेल चुके हैं और चेन्नई सुपरकिंग्स, किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए आईपीएल खेल चुके हैं. इस बार वे केकेआर के लिए खेल रहे हैं. इसके बाद नंबर आता है मंदीप सिंह का. वे भी 12 दफा आईपीएल में शून्य पर आउट हुए हैं. मंदीप सिंह किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइटराइडर्स, आरसीबी के सदस्य रहे हैं. इस लिस्ट में मनीष पांडे का भी नाम शामिल है. वे 12 बार आईपीएल में शून्य पर आउट हुए हैं. मनीष पांडे अभी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हैं, लेकिन इससे पहले वे केकेआर, मुंबई इंडियंस, पुणे वॉरियर्स, आरसीबी के लिए भी खेल चुके हैं. केकेआर को दो बार आईपीएल चैंपियन बनाने वाले कप्तान रहे गौतम गंभीर 12 बार शून्य पर आउट हुए हैं. उन्होंने आईपीएल में 154 मैच खेले हैं. केकेआर के अलावा गौतम गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए भी आईपीएल खेल चुके हैं. इस लिस्ट मे 10 नंबर पर ग्लेन मैक्सवेल हैं. वे अब तक 11 बार शून्य पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाजों में से एक मैक्सवेल 89 आईपीएल मैच खेल चुके हैं. वे अब तक दिल्ली डेयरडेविल्स, किंग्स इलेवन पंजाब, मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं, इस वक्त वे आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.
Source : Sports Desk