IPL Records: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर किया खत्म सीजन

IPL Records: आईपीएल के इतिहास में कई टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं, तो कुछ बार-बार फिसड्डी साबित होती हैं. दिल्ली कैपिटल्स अब तक सबसे ज्यादा बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही है.

IPL Records: आईपीएल के इतिहास में कई टीमें बेहतरीन प्रदर्शन करती हैं, तो कुछ बार-बार फिसड्डी साबित होती हैं. दिल्ली कैपिटल्स अब तक सबसे ज्यादा बार पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर रही है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL Records This team has finished last in the IPL points table the most number of times

IPL Records: इस टीम ने सबसे ज्यादा बार आईपीएल पॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर किया खत्म Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. हर सीजन में कुछ टीमें जबरदस्त प्रदर्शन करती हैं और प्लेऑफ में पहुंचती हैं, तो कुछ टीमें पूरी तरह फ्लॉप साबित होती हैं. ऐसे में अगर बात करें आईपीएल इतिहास की सबसे कमजोर टीम की, तो दिल्ली कैपिटल्स का नाम सबसे ऊपर आता है. यह टीम 17 साल में कई बार पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे रही है और अब तक एक भी ट्रॉफी नहीं जीत पाई.

Advertisment

दिल्ली कैपिटल्स 

दिल्ली कैपिटल्स (पहले दिल्ली डेयरडेविल्स) ने अब तक एक बार भी आईपीएल खिताब नहीं जीता है. सबसे खराब बात यह है कि यह टीम 2011, 2013, 2014 और 2018 के सीजन में पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी स्थान पर रही थी. पंजाब किंग्स भी पीछे नहीं है इस मामले में दिल्ली के अलावा पंजाब किंग्स भी ऐसी टीम है, जिसने कई बार सबसे खराब प्रदर्शन किया है. 2010, 2015 और 2016 में पंजाब की टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी नंबर पर रही थी.

दिल्ली कैपिटल्स के नाम कई शर्मनाक रिकॉर्ड

सबसे ज्यादा लगातार हार: 2014-15 के बीच दिल्ली ने लगातार 11 मैच हारे थे.
एक सीजन में सबसे ज्यादा हार: 2013 में टीम ने 16 में से 13 मैच गंवा दिए थे.

दिल्ली का सबसे अच्छा प्रदर्शन

हालांकि, दिल्ली ने 2020 में शानदार खेल दिखाया था और श्रेयस अय्यर की कप्तानी में पहली बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. लेकिन फाइनल में मुंबई इंडियंस ने दिल्ली को हरा दिया और टीम का सपना फिर अधूरा रह गया था.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के फैंस हुए मायूस, संजू सैमसन नहीं करेंगे कप्तानी, ये खिलाड़ी बना नया कैप्टन

ये भी पढ़ें: ऐसे तो बेस्ट बॉलर हैं Jasprit Bumrah , लेकिन IPL के इस शर्मनाक रिकॉर्ड से खुद को नहीं बचा पाए, कोई गेंदबाज नहीं चाहेगा तोड़ना

ये भी पढ़ें: IPL 2025 में भी दिख सकती है RCB की ये सबसे बड़ी कमजोरी, हाथ से फिर निकल सकती है ट्रॉफी    

IPL 2025 ipl records
      
Advertisment