IPL Team Holi Celebration: आईपीएल 2025 का बिगुल बज चुका है. 22 मार्च से इस लीग की शुरुआत होने जा रही है. पहला मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में RCB और KKR के बीच खेला जाएगा. सभी टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर जमकर पसीना बहा रही हैं, लेकिन होली के रंग से कोई नहीं बच पाया. भारतीय हो या विदेशी, हर क्रिकेटर ने इस त्योहार का जमकर लुत्फ उठाया.
सबसे दिलचस्प नजारा लखनऊ सुपर जायंट्स के कैंप में दिखा, जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज जस्टिन लैंगर रंगों में रंगे नजर आए. वेस्टइंडीज के स्टार बल्लेबाज निकोलस पूरन ने भी पूरी मस्ती के साथ होली खेली. भारतीय क्रिकेटर्स ने अपने परिवार और दोस्तों के साथ यह त्योहार मनाया.
सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों की तस्वीरें छाई रहीं. कोई चेहरे पर गुलाल लगाए दिखा तो कोई पूरी तरह रंगों में नहाए हुए दिखा. आईपीएल की तैयारियों के बीच होली के रंग ने खिलाड़ियों को नई एनर्जी दे दी.आइए देखें आइपीएल की सभी टीमों ने कैसे किया होली के पर्व को सेलीब्रट.
लखनऊ सुपर जायंट्स