मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित ने की इन दो खिलाड़ियों की जमकर तारीफ

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तारीफ की है

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल-13 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ खेले गए मैच के बाद केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तारीफ की है

author-image
Ankit Pramod
New Update
rohit sharma

रोहित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल-13 (IPL 13) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच के बाद केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. इन दोनों ने अंत में आतिशी पारी खेलते हुए टीम को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. पंजाब इस मैच को 48 रनों से हार बैठी थी. इन दोनों ने आखिरी दो ओवरों में 44 रन बनाए थे. मैच के बाद रोहित शर्मा ने पुरस्कार समारोह में कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम जानते थे कि पंजाब के पास किस तरह का आक्रमण है. इन दोनों ने अंत में रन बनाने के लिए अपने आप पर भरोसा किया. इन दोनों का फॉर्म में रहना अच्छा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें- ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल

मुंबई के गेंदबाजों ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया. उसके हर गेंदबाज ने विकेट लिया. रोहित ने कहा पंजाब की बल्लेबाजी को देखते हुए यह आसान नहीं था. हमें पता था कि हमें शुरुआती विकेटों की जरूरत है. हमारी हर चीज रणनीति के हिसाब से रही. इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है.

रोहित ने कहा कि उन्हें अब पता है कि मुझे उनसे क्या चाहिए और मैं भी उन्हें अच्छे से जान चुका हूं. पोलार्ड को अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा आपके सामने क्या स्थिति है यह इसकी बात है. गेंदबाजों को देखिए और देखिए कि आप कितने रन ले सकते हैं. 15 रन आने के बाद आप और ज्यादा तेजी से रन बनाने जाते हैं. हार्दिक ने आकर बल्ला चलाना था. आखिरी चार ओवर में हम जानते थे कि हमारे पास की तय सीमा नहीं है

Source : IANS

Rohit Sharma mumbai-indians ipl-2020
      
Advertisment