/newsnation/media/post_attachments/images/2020/10/01/rohit-sharma-ipl4-78.jpg)
रोहित शर्मा( Photo Credit : फाइल फोटो)
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने आईपीएल-13 (IPL 13) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के खिलाफ खेले गए मैच के बाद केरन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या की तारीफ की है. इन दोनों ने अंत में आतिशी पारी खेलते हुए टीम को 191 रनों के स्कोर तक पहुंचाया था. पंजाब इस मैच को 48 रनों से हार बैठी थी. इन दोनों ने आखिरी दो ओवरों में 44 रन बनाए थे. मैच के बाद रोहित शर्मा ने पुरस्कार समारोह में कहा, "हमने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हम जानते थे कि पंजाब के पास किस तरह का आक्रमण है. इन दोनों ने अंत में रन बनाने के लिए अपने आप पर भरोसा किया. इन दोनों का फॉर्म में रहना अच्छा है.
ये भी पढ़ें- ओस और उमस बड़ी मुसीबत, IPL में लेग स्पिनरों की भूमिका अहम: युजवेंद्र चहल
मुंबई के गेंदबाजों ने भी इसमें अच्छा प्रदर्शन किया. उसके हर गेंदबाज ने विकेट लिया. रोहित ने कहा पंजाब की बल्लेबाजी को देखते हुए यह आसान नहीं था. हमें पता था कि हमें शुरुआती विकेटों की जरूरत है. हमारी हर चीज रणनीति के हिसाब से रही. इसका श्रेय गेंदबाजों को जाता है.
Another victory in the bag for @mipaltan as they beat #KXIP by 48 runs in Match 13 of #Dream11IPL.#KXIPvMIpic.twitter.com/PXN2K3cy2O
— IndianPremierLeague (@IPL) October 1, 2020
रोहित ने कहा कि उन्हें अब पता है कि मुझे उनसे क्या चाहिए और मैं भी उन्हें अच्छे से जान चुका हूं. पोलार्ड को अपने प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने हार्दिक की तारीफ करते हुए कहा आपके सामने क्या स्थिति है यह इसकी बात है. गेंदबाजों को देखिए और देखिए कि आप कितने रन ले सकते हैं. 15 रन आने के बाद आप और ज्यादा तेजी से रन बनाने जाते हैं. हार्दिक ने आकर बल्ला चलाना था. आखिरी चार ओवर में हम जानते थे कि हमारे पास की तय सीमा नहीं है
Source : IANS