/newsnation/media/post_attachments/images/2022/02/21/gujarat-ipl-54.jpg)
Gujarat Titans Logo ( Photo Credit : Twitter )
आईपीएल मेगा ऑक्शन (IPL Mega Auction 2022) खत्म हो चुके है और अब जल्द ही आईपीएल के मैच कब से खेले जाएंगे इसका भी आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा. लेकिन उससे पहले आपको बता दें गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans Logo) ने अपने टीम का ऑफिसियल लोगो लांच कर दिया है. गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने इस बता की घोषणा अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से की है. जिसके बाद से आईपीएल प्रेमी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इस वर्ष आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में 10 टीम खेलेंगी.
🏃🏃♀️Step into the Titans Dugout! ▶️ Watch our stars unveil the logo in the metaverse! ⭐ ▶️ https://t.co/dCcIzWpM4U#GujaratTitanspic.twitter.com/9N6Cl6a3y4
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) February 20, 2022
इस वर्ष से लखनऊ और अहमदाबाद की टीम इस टूर्नामेंट का हिस्सा होगी. लखनऊ की टीम का नाम लखनऊ सुपर जाएंट्स है, जबकि गुजरात टाइटन्स अहमदाबाद बेस्ड फ्रेंचाइजी का नाम है. इस बार के आईपीएल में जो टीमें खेलेंगी उनका नाम है मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, पंजाब किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जाएंट्स और गुजरात टाइटंस.
यह भी पढ़ें : BCCI ने बनाया रोहित शर्मा को टेस्ट फॉर्मेट का नया कप्तान
सभी टीमों ने अपनी मजबूत टीम बनाने की पूरी कोशिश की है. जिसमें की गुजरात टाइटंस की टीम में 23 खिलाड़ी शामिल हैं. गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम में 8 विदेशी खिलाड़ियों को शामिल किया है और 15 भारतीय खिलाड़ी हैं. गुजरात टाइटंस पहले ही तीन खिलाड़ियों को रिटेन कर लिया था जिनका नाम है हार्दिक पंड्या, राशिद खान , शुभमन गिल.