logo-image

IPL में ग्लेन मैक्सवेल पर होगा किंग्स इलेवन पंजाब का दारोमदार

आईपीएल 2020 पर इस बार निगाहें सभी की है क्योंकि भारत की जगह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इस बार यूएई में होने वाली है. आईपीएल और यूएई का इतिहास काफी पुराना है. साल 2014 में आईपीएल के कुछ मुकाबले यहां खेले गए थे जहां किंग्स इलेवन पंजाब का दबदबा रहा

Updated on: 29 Aug 2020, 09:12 PM

नई दिल्ली:

आईपीएल 2020 (IPL) पर इस बार निगाहें सभी की है क्योंकि भारत की जगह दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इस बार यूएई में होने वाली है. आईपीएल और यूएई का इतिहास काफी पुराना है. साल 2014 में आईपीएल के कुछ मुकाबले यहां खेले गए थे जहां किंग्स इलेवन पंजाब का दबदबा रहा था. किंग्स ने साल 2014 में यूएई (UAE) में खेले गए सभी पांच मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. इन सभी जीत में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) का बड़ा योगदान था. आईपीएल में ग्लेन मैक्सवेल ने काफी साल बिताए हैं, हालांकि उनका प्रदर्शन इतना खास नहीं रहा है.

ये भी पढ़ें- ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

मैच 69
रन 1397
औसत 22.90
100/50 00/06
सर्वाधिक 95

ये भी पढ़ें- इंग्लैंड दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का पहला अभ्यास मैच बारिश की भेंट चढ़ा

ग्लेन मैक्सवेल ने आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए साल 2013 में खेला था जिसके बाद साल 2014 से 2017 तक किंग्स इलेवन में मैक्सवेल ने आईपीएल में शिरकत की. जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स ने मैक्सवेल को 2018 में शामिल किया था. अब एक बार से मैक्सवेल को पंजाब का साथ मिल गया है और इस बार हल्ला बोलने के लिए तैयार है. वैसे भी पंजाब, यूएई और मैक्सवेल का रिश्ता किसी से छिपी नही है. 

मैच 52
रन 1186
औसत 25.78
100/50 00/06
सर्वाधिक 95

किंग्स इलेवन पंजाब के पास इस बार मजबूत बेटिंग लाइन अप है. ओपनिंग में क्रिस गेल और लोकेश राहुल रहेंगे तो मिडल ऑर्डर की जिम्मेदारी ग्लेन मैक्सवेल  के कंधों पर होगी, पिछले बार ग्लेन मैक्सवेल का बल्ला यूएई की जमीन पर जमकर हल्ला बोला था लेकिन अब देखना होगा कि क्या इस बार मैक्सवेल का तूफान इंडियन प्रीमियर लीग में आता है या नहीं.