/newsnation/media/post_attachments/images/2022/05/29/dream-11-30.jpg)
IPL Final( Photo Credit : google search)
आईपीएल 2022 फाइनल की शुरुआत हो चुकी है. इस मैच में राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को चुना है. राजस्थान की टीम 2008 के पहले सीजन में ही विजेता बन गई थी लेकिन इसके बाद ये टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. गुजरात की बात करें तो ये टीम पहले ही सीजन में धूम मचाने को तैयार है. हार्दिक पांड्या ने गजब की कप्तानी इस सीजन में करके दिखाई है. अगर प्लेइंग 11 की बात करें तो दोनों ही टीमों ने अपने सबसे अनुभवी खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा है.
गुजरात टाइटंस (प्लेइंग इलेवन): रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद शमी
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग इलेवन): यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल
राजस्थान रॉयल्स टीम: यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, ओबेद मैककॉय, युजवेंद्र चहल, करुण नायर, जेम्स नीशम, रस्सी वैन डेर डूसन, कॉर्बिन बॉश, नवदीप सैनी, केसी करियप्पा, डेरिल मिशेल, तेजस बरोका, कुलदीप यादव, अनुय सिंह, कुलदीप सेन, ध्रुव जुरेल, शुभम गढ़वाल
गुजरात टाइटन्स टीम: रिद्धिमान साहा (डब्ल्यू), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (सी), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी, प्रदीप सांगवान, वरुण आरोन, जयंत यादव, विजय शंकर, गुरकीरत सिंह मान, अभिनव मनोहर, लॉकी फर्ग्यूसन, दर्शन नलकांडे, रहमानुल्ला गुरबाज, डोमिनिक ड्रेक, साई सुदर्शन, नूर अहमद
Source : Sports Desk