New Update
MS Dhoni New Look Viral( Photo Credit : Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
MS Dhoni New Look Viral( Photo Credit : Social Media)
MS Dhoni New Look Viral : महेंद्र सिंह धोनी को संन्यास लिए भले ही कितना भी वक्त हो गया हो, लेकिन आज भी उनकी फैन फॉलोइंग में कोई कमी नहीं आई है और उनकी एक झलक के लिए भी फैंस तरसते हैं. ऐसे में IPL 2023 के बाद से उनकी कई फोटोज व वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर आते रहते हैं, जिसे फैंस काफी पसंद करते हैं. मगर, अब एमएस का एक नया वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें MSD नए अवतार में नजर आ रहे हैं. हां, उन्होंने सिर पर पीछे छोटी सी पोनी बनाई हुई है.
MS Dhoni का नया हेयरस्टाइल
MS Dhoni in Pony-Tail hairstyle.
- New look for Thala....!!!!pic.twitter.com/CF8AYmEIKx
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 30, 2023
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धोनी सादगी पसंद हैं, लेकिन उनके स्टाइल के फैंस दीवाने रहते हैं. अब एक वीडियो में एमएस एक नई हेयरस्टाइल के साथ नजर आए हैं. जी हां, इस 10 सेकेंड के क्लिप में MSD पोनी टेल में नजर आ रहे हैं. उनका ये नया लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है. बता दें, धोनी ने जब अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, तब भी उनके बाल लंबे थे. माही वक्त-वक्त पर हेयरस्टाइल चेंज करते रहते हैं, लेकिन उनका ये नया स्टाइल वाकई उन्हें काफी सूट कर रहा है.
ये भी पढ़ें : ये हैं IPL इतिहास के 5 सबसे कंजूस गेंदबाज, एक-एक रन का रखते हैं हिसाब
IPL 2024 में नजर आएंगे धोनी
महेंद्र सिंह धोनी ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स को 5वीं आईपीएल ट्रॉफी जिताई थी. जबकि, वह पूरे सीजन में घुटने की चोट से परेशान थे. लेकिन उन्होंने सीजन के खत्म होने के तुरंत बाद ही घुटने की सर्जरी करा ली है. एमएस ने IPL 2023 का फाइनल जीतने के तुरंत बाद ही ऐलान कर दिया था की वह IPL 2024 में भी खेलना चाहते हैं और अब वह पूरी तरह फिट होकर अगले सीजन एक्शन में नजर आ सकते हैं.
Source : Sports Desk