/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/12/dinesh-karthikkkr-44.jpg)
आईपीएल( Photo Credit : फाइल फोटो)
Dinesh Karthik Tweet : आईपीएल ऑक्शन में तेज गेंदबाजों पर काफी अच्छी रकम में खरीदा गया है. अब केकेआर के पूर्व कप्तान दिनेश कार्तिक ने मजेदार ट्वीट करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है. दिनेश कार्तिक ने कहा है कि उनकी मां ने कहती थी कि वो तेज गेंदबाज बने लेकिन उन्होंने अपने पिता की बात मानी और एक बल्लेबाज के रुप में अपने करियर को शुरु किया. दिनेश कार्तिक ने ये मजेदार ट्वीट इसलिए किया क्योंकि काफी सारे गेंदबाजों को 10 करोड़ से ज्यादा की रकम रक खरीदा गया. दिनेश कार्तिक इस बार केकेआर से खेलते हुए दिखेंगे. पिछले साल केकेआर ने कार्तिक को कप्तानी से हटाया था.
My mom had suggested me to become a fast bowler , but I ended up listening to my dad 🤦🏻♂️🤷🏼♂️ . My mom always had the vision in the house, it’s pretty obvious now , isn’t it 😋😅#IPLAuction2021#fastbowlersdealinginmillions
— DK (@DineshKarthik) February 18, 2021
क्रिस मोरिस 16.25 करोड़ में बिके जबकि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज को पंजाब ने जाय रिचर्डसन ने 14 करोड़ में अपनी टीम में शामिल किया है. क्रिस मोरिस को राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले सबसे महंगे खिलाड़ी टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह थे जिन्हें आईपीएल 2015 के ऑक्शन में ऐसा सबसे ज्यादा पैसों में खरीदा दया था. युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स ने 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब क्रिस मोरिस ने सभी रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. क्रिस मोरिस ने पैट कमिंस के विदेशी महंगे खिलाड़ी को भी पीछे छोड़ दिया है
ये भी पढ़ें: IPL Most Expensive Player: Chris Morris ने तोड़ा Yuvraj Singh का रिकॉर्ड तोड़ा
आईपीएल में पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी हैं. पैट कमिंस ने इस मामले में बेन स्टोक्स को पीछे छोड़ दिया था. साल 2020 के ऑक्शन में उन्हें शाहरुख खान की टीम केकेआर यानी कोलकाता नाइट राइडर्स ने 15.5 करोड़ में खरीदा था. कमिंस को केकेआर ने इस सीजन के लिए भी रिटेन किया है. इसके बाद नाम आता है इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का. बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरज्वाइंट्स को 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया था. उनका भी बेस प्राइज दो करोड़ था, लेकिन उनका नाम आते ही टीमों में उन्हें लेने की होड़ लग गई और वे 14.5 करोड़ रुपये में खरीदा गया. इसके बाद अगर चौथे नंबर की बात करें तो वो भी बेन स्टोक्स ही हैं. साल 2018 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 12.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. अब ग्लेन मैक्सवेल 14.25 के बिके हैं
Source : Sports Desk