/newsnation/media/post_attachments/images/2020/12/24/ipl-to-be-10-team-tournament-from-2022-edition-21.jpg)
आईपीएल( Photo Credit : फाइल फोटो)
आईपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का ऑक्शन 18 फरवरी को चेन्नई में होने वाला है. अब सामने आया है कि इस बोली में 100 या 200 खिलाड़ी नहीं बल्कि 1097 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली हैं. बता दें कि इस बार आईपीएल 2021 यानी सीजन 14वें का आयोजन भारत में होने वाला है. जिसकी तारीफ 11 अप्रैल बताई जा रहा है. इस साल आईपीएल में 8 टीमें हिस्सा लेने वाली है जिसके लिए ये मिनी ऑक्शन होने वाला है लेकिन अगले साल यानी 2022 में दस टीमें होंगी तब मेगा ऑक्शन होने वाला है. पिछले साल 2020 के आईपीएल को कोरोना वायरस के कारण यूएई में शिफ्ट किया गया था जिसको मुंबई इंडियंस ने पांचवीं बार जीता था.
NEWS 🚨: 1097 players register for IPL 2021 Player Auction
More details👉 https://t.co/DSZC5ZzTWGpic.twitter.com/BLSAJcBhES
— IndianPremierLeague (@IPL) February 5, 2021
आईपीएल 2021 के ऑक्शन के में काफी बड़े नाम शामिल होने वाला है क्योंकि इसमें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरोन फिंच, मिचेल स्टार्क, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेच के अलावा क्रिस मौरिस, डेविड मिलान जैसे खिलाड़ियों को रखा है. पंजाब के ग्लेन मैक्सवेल को बाहर का रास्ता दिखाया जबकि आरसीबी ने एरोन पिंच को रिलीज किया. सबसे बड़ा झटका राजस्थान रॉयल्स ने स्टीन स्मिथ को दिया जब उन्हें रिलीज कर संजू सैमसन को कप्तानी सौंपी गई. हाल ही में ये भी खबर सामने आई है कि ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने भी अपना नाम ऑक्शन के लिए दिया है.
ये भी पढ़ें: Ind vs Eng: बीच मैच में फैंस को आई जडेजा की याद, सोशल मीडिया पर लिखा संदेश
वहीं आईपीएल ऑक्शन के लिए तीन तारीखे काफी अहम होने वाली है. 11 फरवरी गुरुवार को आईपीएल की ट्रेड विंडो बंद हो जाएगी और फ्रेचाइंजी दूसरी टीमों से प्लेयर्स को ट्रेड नहीं कर पाएगी. अगर किसी को कोई खिलाड़ी लेना है 11 फरवरी से पहले अपने खेमे में शामिल करना होगा. अभी सभी फ्रेचाइंजियों की निगाहें ट्रेडिंग विंडो पर है. 13 फरवरी शनिवार आईपीएल के 14वें सीजन के लिए खिलाड़ियों को इसी तारीख तक अपनी उपस्थिति दर्ज करवानी है कि वो आईपीएल के ऑक्शन और खेलने के लिए तैयार है. इसी के बाद सभी फ्रेंजाइजी अपनी लिस्ट तैयार करेगी कि वो ऑक्शन में किस किस खिलाड़ी को खरीद सकती है. 18 फरवरी गुरुवार वो तारीख है जब इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के लिए मिनी ऑक्शन होने वाला है. चेन्नई में होने वाले ऑक्शन के दिन साफ हो जाएगी कि किस खिलाड़ी को किसने खरीदा और कि वो किस किस खिलाड़ी को एक भी खरीददार नहीं मिला है. सबसे ज्यादा पैसे किंग्स इलेवन के पास है तो निगाहें सबसे ज्यादा उसी टीम रहने वाली है.
ये भी पढ़ें: Ind Vs Eng: अपने 100वें टेस्ट में शतक जड़ने वाले 9वें बल्लेबाज बने जो रूट
किंग्स इलेवन पंजाब के पास 53 करोड़ है. उसके बाद आरसीबी के पास 35.9 करोड़, फिर नंबर आता है राजस्थान रॉयल्स का जिनके खाते में 34.85 करोड़ है. दूसरी ओर चेन्नई 22.9, दिल्ली 12 , केकेआर 10.75, मुंबई 15.35 और हैदराबाद के पास 10.75 करोड़ रुपये हैं.खैर, अब देखना होगा कि 18 फरवरी को इन 1097 खिलाड़ियों में किन किन खिलाड़ियों को टीमें मिलती है.
HIGHLIGHTS
- आईपीएल में कब होगी नीलामी
- किन खिलाड़ियों पर होगी निगाहें
- किस टीम के पास कितने पैसे?
Source : Sports Desk