logo-image

IPL 2024: इंतजार खत्म, आईपीएल के बाकी मैचों का शेड्यूल जारी, 26 मई को खेला जाएगा फाइनल

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 के बाकी बचे मैचों के शेड्यूल का एलान कर दिया गया है. दूसरे फेज में दिल्ली में भी मैच खेले जाएंगे.

Updated on: 25 Mar 2024, 08:26 PM

नई दिल्ली:

IPL 2024 Full Schedule: आईपीएल 2024 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है. बता दें कि देश में होने वाले लोक सभा चुनाव की वजह से आईपीएल 2024 के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान किया गया था, जिसमें 21 मैचों का शेड्यूल था. हालांकि, अब आईपीएल के बाकी बचे मैचों का BCCI ने शेड्यूल जारी कर दिया है. 16वें सीजन का आखिरी लीग मैच 19 मई को खेला जाएगा. वहीं IPL 2024 का फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इससे पहले बोर्ड ने सिर्फ 7 अप्रैल तक के मैचों का शेड्यूल घोषित किया था. बता दें कि आईपीएल 2024 में शामिल सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. 

ग्रुप ए में मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स को रखा गया हैं, वहीं ग्रुप बी में चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, पंजाब किंग्स और गुजरात टाइटंस को शामिल किया गया हैं. दोनों ग्रुप की सभी टीमों के बीच एक-एक मुकाबला खेला जा चुका है.

यह भी पढ़ें: Rohit Sharma : 'मेरे लिए सबसे जरूरी है...', मुंबई इंडियंस की कप्तानी छिनने के बाद पहली बार बोले रोहित शर्मा

26 मई को खेला जाएगा आईपीएल 2024 का फाइनल 

आईपीएल 2024 के सभी मैच देश में ही खेले जाएंगे. लीग का क्वालीफायर मैच अहमदाबाद और चेन्नई में खेले जाएंगे. जबकि फाइनल मुकाबला 26 मई को चेन्नई में खेला जाएगा. इस सीजन के सभी 74 मैच भारत में भारत में ही खेले जाएंगे. आईपीएल 2024 का क्वालीफायर 1 और एलिमिनेटर मुकाबला 21 और 22 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं क्वालीफायर 2 और फाइनल मुकाबला 24 और 26 मई को चेन्नई के चेपॉक में खेला जाएगा. 

लोक सभा चुनावों की तारीखों का हो चुका है एलान

बता दें कि 16 मार्च को चुनाव आयोग ने लोक सभा चुनावों की तारीखों का एलान कर दिया था. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरण में 19 अप्रैल से 1 जून तक वोटिंग होगी. 22 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक फेज में वोट डाले जाएंगे.

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : 'हम ये नहीं कह सकते वो कप्तान नहीं हैं...' रोहित शर्मा को लेकर ये क्या कह गए रैना