/newsnation/media/media_files/2025/11/14/ipl-2026-retention-live-streaming-2025-11-14-23-52-09.jpg)
IPL 2026 Retention Live Streaming
IPL 2026 Retention Live Streaming: आईपीएल 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आज, यानी 15 नवंबर आखिरी तारीख है. आज शाम तक सभी 10 फ्रेंचाइजी टीमों को अपनी रिटेंशन लिस्ट बीसीसीआई (BCCI) को सौंपनी होगी. कई टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट से फैंस को हैरान कर सकती हैं. तो वहीं कई टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी, तो चलिए जानते हैं कि आप आईपीएल 2026 रिटेंशन लिस्ट को लाइव कैसे देख सकते हैं.
IPL 2026 Retention List Live: कब से शुरु होगा रिटेंशन लिस्ट?
आईपीएल 2026 की रिटेंशन लिस्ट आज शाम 5 बजे से जारी होने लगेगी. फ्रेंचाइजी टीमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी अपने रिटेंशन लिस्ट शेयर करेंगी. अब उसी वक्त पता चलेगा कि कौन-कौन से बड़े खिलाड़ी रिटेन होते हैं और कौन-कौन ऑक्शन में जाएंगे. हर साल की तरह इस साल भी टीमें अपनी रिटेंशन लिस्ट से फैंस को हैरान कर सकती हैं. कई बड़े खिलाड़ियों पर इसपर सभी की नजरें रहने वाली है.
यह भी पढ़ें: Asia Cup: वैभव सूर्यवंशी के विस्फोटक शतक के बाद कप्तान जितेश शर्मा का तूफान, भारत ने UAE को 148 से हराया
IPL 2026 Retention List Live: आईपीएल 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
आईपीएल 2025 रिटेंशन लिस्ट की लाइव ब्रॉडकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. स्टार स्पोर्ट्स कई भाषाओं में इसका लाइव ब्रॉडकास्ट करेगा. आप स्टार स्पोर्ट्स 2, स्टार स्पोर्ट्स 2 (हिंदी), स्टार स्पोर्ट्स 2 (तामिल), स्टार स्पोर्ट्स 2 (तेलुगू) और स्टार स्पोर्ट्स 2 (मलयालम) चैनल पर रिटेंशन को लाइव देख सकेंगे. वहीं IPL 2026 की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियोहॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर भी शाम 5 बजे से देख सकेंगे.
कब होगा आईपीएल 2025 का मिनी ऑक्शन?
आईपीएल 2026 की मिनी ऑक्शन के शेड्यूल को लेकर अब तक कोई ऑफिसियल जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन रिपोर्ट्स की माने तो IPL 2026 की मिनी ऑक्शन 15 या फिर 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया जा सकता है. बता दें कि पिछले 2 सीजन से आईपीएल का ऑक्शन देश से बाहर हो रहा है. आईपीएल 2024 का ऑक्शन दुबई और आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन सउदी अरब में हुआ था. अब देखने वाली बात होगी की इस बार कहां होता है.
यह भी पढ़ें: IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका प्लेयर्स को देरी से मिलेगी खाना, इस वजह से रहना पड़ेगा भूखा, जानें क्या है मामला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us