/newsnation/media/media_files/2025/11/16/ipl-2026-retention-karun-nair-shimron-hetmyer-and-mayank-yadav-shockingly-retained-by-franchise-2025-11-16-08-23-48.jpg)
IPL 2026 Retention: इन 3 खिलाड़ियों के रिटेन होने की नहीं थी उम्मीद, फ्रेंचाईजियों ने लिया समझ से परे फैसला
IPL 2026 Retention List: बीते शनिवार यानि 15 नवंबर को आईपीएल में मौजूद सभी 10 टीमों ने अपनी ओर से रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. अबकी बार फ्रेंचाईजियों की ओर से बेहद चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं, कुछ ऐसे खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया गया जिनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा. साथ ही कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रहे जिनका इस साल रिलीज होना कंफर्म था, लेकिन उन्हें रिटेन कर लिया गया. इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही 3 खिलादीयों के बारे में बताने वाले हैं.
शिमरोन हेटमायर
राजस्थान रॉयल्स ने अपने फिनिशर बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर पर एक बार फिर भरोसा करते हुए रिटेन किया है. पिछले 2 सीजन से वह 300 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाए हैं, जिसके बावजूद फ्रेंचाईजी ने उनके ऊपर भरोसा जताया है. आईपीएल 2024 में हेटमायर ने 12 पारियों में 22 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 113 रन बनाए थे. आईपीएल 2025 में 14 मुकाबलों में 21 की औसत के साथ सिर्फ 239 रन बनाए. इस साधारण प्रदर्शन के बाद भी उनका रिटेन होना समझ से परे फैसला लगता है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: रिटेंशन के तुरंत बाद CSK ने किया कप्तान का ऐलान, जानिए आईपीएल 2026 में कौन संभालेगा कमान
करुण नायर
भारतीय बल्लेबाज करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने पिछले ही साल अपने साथ जोड़ा था. आईपीएल 2025 में आधा सीजन बीत जाने के बाद उन्हें मौका मिला. 8 मुकाबलों में 172 के स्ट्राइक-रेट से उन्होंने 198 रन बनाए. हैरानी की बात ये है कि इसमें से 89 एक ही पारी में आ गए थे. यानि कि शेष 7 मुकाबलों में उन्होंने सिर्फ 109 रन बनाए. बता दें कि आईपीएल 2025 के बाद करुण को भारतीय टेस्ट टीम में जगह मिली. इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 8 पारियों मीन 252 रन बनाए.
मयंक यादव
अपनी तेज रफ्तार से विपक्षी खेमे में खलबली मचाने वाले मयंक यादव इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं. आईपीएल 2024 में पदार्पण करने के बाद उन्होंने पूरे क्रिकेट जगत को हिला कर रख दिया था. लेकिन फिर लगातार चोटिल होने के चलते उनके करियर में लगातार रुकावट आती रही है. आईपीएल 2024 में उन्होंने 4 मुकाबलों में 7 विकेट लिए थे, वहीं आईपीएल 2025 में मयंक सिर्फ 2 मुकाबले खेलने के बाद चोटिल हो गए. जिसमें उन्होंने 2 ही विकेट भी लिए थे. लगातार चोटिल हो रहे खिलाड़ी पर दांव खेलना एलएसजी को महंगा पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें - RR Retention List IPL 2026: राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज किए सिर्फ 9 खिलाड़ी, लिस्ट में शामिल कई बड़े नाम
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us