IPL 2026: आईपीएल 2026 में सबसे पहले लगेगी इस खिलाड़ी पर बोली, सेट-1 के सभी 6 नाम आए सामने

IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारियों के बीच सेट-1 के खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जिनपर सबसे पहले बोली लगने वाली है. आइए उन नामों के बारे में जानते हैं...

IPL 2026: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन की तैयारियों के बीच सेट-1 के खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जिनपर सबसे पहले बोली लगने वाली है. आइए उन नामों के बारे में जानते हैं...

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 mini auction set 1 list out here are full list devon conway is on number one

IPL 2026 mini auction set 1 list out here are full list devon conway is on number one

IPL 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही हैं. 16 दिसंबर को अबु धाबी में नीलामी होने वाली है, जिसमें 77 खिलाड़ियों की किस्मत का फैसला होना है. नीलामी के लिए 359 प्लेयर्स को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसी बीच अब ऑक्शन में बोली लगाए जाने वाले खिलाड़ियों के नाम सामने आ गए हैं, जिन्हें सेट-1 में रखा गया है. तो आइए आपको बताते हैं कि इस बार ऑक्शन में सबसे पहले किस खिलाड़ी पर बोली लगने वाली है.

Advertisment

IPL 2026 ऑक्शन के सेट-1 में होंगे 6 खिलाड़ी

आईपीएल 2026 के लिए होने वाले मिनी ऑक्शन के लिए 359 प्लेयर्स को फ्रेंचाइजियों ने शॉर्टलिस्ट किया है, जिनपर बोली लगने वाली है. इस बीच आईपीएल ने सेट - 1 के नाम जारी कर दिए हैं, जिसकी बदौलत हमें ये जानने को मिलेगा की कौन से खिलाड़ी पर सबसे पहले बोली लगनी है. सेट पर गौर करें, इसमें डेवॉन कॉन्वे, जेक फ्रेजर मैकगर्क, कैमरून ग्रीन, शाहबाज खान, डेविड मिलर और पृथ्वी शॉ के नाम शामिल हैं. इसमें 5 खिलाड़ी 2 करोड़ वाले हैं, सिर्फ पृथ्वी शॉ एकमात्र ऐसे प्लेयर हैं, जिनकी बेस प्राइज 75 लाख रुपये है.

जब नीलामी होगी, तो सेट-1 के सभी खिलाड़ियों के नाम में से एक-एक करके नामों को निकाला जाएगा और उनपर बोली लगेगी. इसिलए ये कहना सही होगा की इन्हीं 6 में से कोई एक प्लेयर होगा, जिसपर ऑक्शन हॉल में सबसे पहले बोली लगने वाली है.

ऑक्शन हॉल में मचने वाला है धमाल

भले ही 16 दिसंबर को इस बार मिली ऑक्शन होने वाला है, लेकिन ये काफी रोमांचक होगा, क्योंकि कई बड़े खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजियों ने रिलीज करके नीलामी का रास्ता दिखाया है. गौर करने वाली बात है कि सबसे बड़ी पर्स वेल्यू कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के पास है. ऐसे में ये दोनों टीमें ही सबसे ज्यादा खरीददारी करती नजर आ सकती हैं.

यहां देखें सभी 10 टीमों की पर्स वेल्यू

64.30 करोड़ - कोलकाता नाइट राइडर्स

43.40 करोड़ - चेन्नई सुपर किंग्स

25.50 करोड़ - सनराइजर्स हैदराबाद

22.95 करोड़ - लखनऊ सुपर जायंट्स

21.80 करोड़ - दिल्ली कैपिटल्स

16.50 करोड़ - राजस्थान रॉयल्स

16.40 करोड़ - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

12.90 करोड़ - गुजरात टाइटंस

11.50 करोड़ - पंजाब किंग्स

2.75 करोड़ - मुंबई इंडियंस

ये भी पढ़ें: IPL 2026 ऑक्शन का हिस्सा होंगे श्रेयस अय्यर, इस वजह से उठाया बड़ा कदम

IPL 2026
Advertisment