IPL 2026 की तैयारियों के लिए इस विदेशी लीग में जाएंगे भारतीय स्टार प्लेयर्स, इस टीम को BCCI से मिला खास परमिशन

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियों को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक खास प्लान बनाया है, जिसके लिए LSG को BCCI से भी परमिशन मिल गई है.

IPL 2026: आईपीएल 2026 की तैयारियों को लेकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने एक खास प्लान बनाया है, जिसके लिए LSG को BCCI से भी परमिशन मिल गई है.

author-image
Roshni Singh
New Update
LSG

LSG

IPL 2026: आईपीएल 2026 की शुरुआत होने में अभी 3 महीने का समय बचा है, लेकिन लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपनी तैयारियों जोरो-शोरो से शुरू कर दी है. लखनऊ की टीम ने इस सीजन के लिए एक खास प्लान बनाया है. दरअसल LSG टीम के कुछ खिलाड़ी जल्द ही साउथ अफ्रीका टी20 लीग में नजर आएंगे. बीसीसीआई ने लखनऊ सुपर जायंट्स को परमिशन दे दी है. 

Advertisment

SA20 में जाएंगे LSG के गेंदबाज

क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 से पहले अपने घरेलू तेज गेंदबाजों को साउथ अफ्रीका टी20 लीग में भेजने का प्लान बनाया है. जहां वो SA20 में डरबन सुपर जायंट्स के साथ ट्रेनिंग करेंगे. इस दौरान LSG के गेंदबाजों अपनी स्किल पर फोकस करेंगे. इस लिस्ट में आवेश खान और मोहसिन खान का नाम शामिल है. वहीं नमन तिवारी को भी इनके साथ भेजा जा सकता है. 

बता दें कि ये सभी खिलाड़ी ना तो बीसीसीआई के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट में ना ही किसी स्टेट टीम से खेल रहे हैं. ऐसे में फ्रेंचाइजी के नियमें को ध्यान में रखते विदेशी लीग में जाने के लिए परमिशन दे दी है. LSG का उद्देश्य है कि जो खिलाड़ी चोट के कारण मैदान से दूर हैं उन्हें अपनी फिटनेस को वापस पाना है. मोहसिन खान और आवेश खान इंजरी से जूझ रहे हैं. आवेश खान आईपीएल 2025 के बाद कोई मैच नहीं खेले हैं. वहीं मोहसिन खान पिछला सीजन भी नहीं खेल पाए थे. ऐसे में ये दोनों तेज गेंदबाज अपनी फिटनेस पर काम करेंगे. 

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2026 के लिए ऑक्शन में कुल 6 खिलाड़ियों को खरीदा. ये खिलाड़ी श्रीलंका के वानिन्दु हसरंगा, साउथ अफ्रीका के एनरिक नॉर्खिया, भारत के मुकुल चौधरी, अक्षत रघुवंशी, नमनतिवारी और ऑस्ट्रेलिया के जॉशइंग्लिस हैं.

IPL 2026 के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स का स्क्वाड

ऋषभ पंत (कप्तान), मिचेल मार्श, एडन मार्करम, मयंक यादव, अब्दुल समद, आयुष बडोनी, मैथ्यू ब्रीट्जकी, हिम्मत सिंह, निकोलस पूरन, शाहबाज अहमद, अर्शिन कुलकर्णी, मयंक यादव, आवेश खान, मोहसिन खान, एम सिद्धार्थ, दिग्वेश राठी, प्रिंस यादव, आकाश सिंह, मोहम्मद शमी और अर्जुन तेंदुलकर (दोनोंट्रेड हुए), वानिन्दु हसरंगा, एनरिक नॉर्खिया, मुकुल चौधरी, अक्षत रघुवंशी, नमन तिवारी और जॉश इंग्लिस.

यह भी पढ़ें:  ICC Rankings: आईसीसी टीम रैकिंग में टेस्ट, T20 और ODI में किसका है टॉप पर कब्जा, जानें टीम इंडिया की रैकिंग

LSG IPL 2026
Advertisment