IPL 2026: आईपीएल नीलामी में 18-19 साल पर हो सकती है पैसों की बारिश, एक तो करता है वैभव सूर्यवंशी जैसी तूफानी बैटिंग

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किए हैं, जिसमें से कुछ ऐसे अंडर-19 प्लेयर्स हैं, जिन्हें खरीददार मिलना तय है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में कई युवा खिलाड़ियों ने नाम ड्राफ्ट किए हैं, जिसमें से कुछ ऐसे अंडर-19 प्लेयर्स हैं, जिन्हें खरीददार मिलना तय है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Auction these 3 under-19 players can get big amount during mini auction

IPL 2026 Auction these 3 under-19 players can get big amount during mini auction

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 की नीलामी को लेकर क्रिकेट फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. 16 दिसंबर को होने वाले आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में इस बार फ्रेंचाइजियों की नजर खास तौर पर 18–19 साल के युवा और उभरते खिलाड़ियों पर होगी. IPL 2025 में वैभव सूर्यवंशी का जलवा देखने को मिला था, लेकिन 2026 का सूर्यवंशी कौन बनेगा इस पर सभी की नजरें बनी रहेगी. चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि कौन से वो 3 युवा खिलाड़ी हैं, जो ऑक्शन में मोटी रकम हासिल कर सकते हैं.

Advertisment

आर एस अंब्रीश

इस लिस्ट में पहला नाम आर एस अंब्रीश का आता है. अंब्रीश ऑक्शन में शामिल होने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक हैं. उनकी उम्र 18 साल और 202 दिन है. अंब्रीश तमिलनाडु से हैं और एक फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर के तौर पर खेलते हैं. जूनियर लेवल पर उन्होंने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है.

अंब्रीश इस साल इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय अंडर-19 टीम का हिस्सा भी थे, जहां उन्होंने अबतक खेले 8 यूथ वनडे मैचों में उन्होंने 125 रन बनाए हैं. आईपीएल मिनी ऑक्शन में उनका बेस प्राइस 30 लाख रुपये हैं.

विहान मल्होत्रा

लिस्ट में अगला नाम विहान मल्होत्रा का आता है. 1 जनवरी 2007 को जन्मे विहान का जन्म पंजाब के पटियाला में हुआ है. इस साल इंग्लैंड दौरे पर खेले गए यूथ वनडे में उन्होंने खासा प्रभावित किया था. 5 मैच में मल्होत्रा का बल्ले से 243 रन निकले थे. वनडे के अलावा 2 मैच की यूथ टेस्ट सीरीज में भी उन्होंने चार पारियों में 277 रन बनाए थे.

साहिल पराख

लिस्ट में तीसरा नाम साहिल पराख का आता है. पराख की उम्र 18 साल 192 दिन है. इस युवा खिलाड़ी पर भी नीलामी के दौरान नजरें रहेंगी. वह बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और लेग ब्रेक बॉलिंग भी करते हैं. साहिल अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई यूथ ओडीआई सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन किया था. साहिल ने यूथ क्रिकेट में 57.08 की औसत से 685 रन बनाए हैं, जिसमें एक सेंचुरी और 5 फिफ्टी शामिल हैं और उन्होंने 25 विकेट भी चटकाए हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2026 Mock Auction: कैमरून ग्रीन को मिले 30 करोड़, वेंकटेश अय्यर को RCB ने खरीदा, नीलामी से पहले बिके खिलाड़ी

IPL 2026 IPL 2026 Auction
Advertisment