/newsnation/media/media_files/2025/12/16/mustafizur-rahman-ipl-2026-auction-2025-12-16-19-03-05.jpg)
Mustafizur Rahman IPL 2026 Auction
IPL 2026 Auction: कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बांग्लादेश के स्टार तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को कोलकाता नाइट राइडर्स ने बड़ी कीमत देकर अपनी टीम का हिस्सा बनाया है. केकेआर ने मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है. चेन्नई सुपर किंग्स भी इस तेज गेंदबाज को अपने साथ जोड़ना चाह रही थी, लेकिन आखिरी में बाजी KKR ने मारी.
मुस्तफिजुर रहमान के लिए KKR और CSK के बीच हुई जंग
आईपीएल 2026 के ऑक्शन में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच जबरदस्त देखने को मिली थी. KKR और CSK दोनों टीमें इस बांग्लादेशी गेंदबाज को लेने के लिए कोई भी कीमत देने को तैयार थी. चेन्नई सुपर किंग्स ने 9 करोड़ तक की बोली लगाई थी, लेकिन केकेआर ने 9.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम में शामिल किया.
Mustafizur Rahman joins the Knights 💜
— Star Sports (@StarSportsIndia) December 16, 2025
The Fizz to Kolkata Knight Riders for ₹9.2 Cr 💰#TATAIPLAuction 2026 | LIVE NOW 👉 https://t.co/NZ92stKxPUpic.twitter.com/7dcatreJ0w
Back-to-back buys in the meantime - Welcome home, TIM SEIFERT and MUSTAFIAZUR RAHMAN 💜💛#TATAIPLAuction
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) December 16, 2025
मुस्तफिजुर रहमान को पिछले सीजन से 3.20 करोड़ ज्यादा मिले
मुस्तफिजुर रहमान पिछले सीजन आईपीएल 2025 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे. DC ने उन्हें जेक फ्रेजर-मैकगर्क के रिप्लेसमेंट के तौर पर 6 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि वो प्लेऑफ नहीं खेल पाए थे. अब उन्हें IPL 2026 Auction में पिछले सीजन से 3.20 करोड़ रुपये ज्यादा मिले हैं. मुस्तफिजुर रहमान अब आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ साउथ अफ्रीका का खतरनाक विकेटकीपर, MI ने इतने करोड़ में खरीदा
मुस्तफिजुर रहमान का आईपीएल करियर
मुस्तफिजुर रहमान इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के लिए खेल चुके हैं. मुस्तफिजुर रहमान के नाम आईपीएल में 60 मैचों में कुल 65 विकेट हैं. उन्होंने 8.13 की इकॉनामी से गेंदबाजी की है. इस दौरान 29 रन देकर 4 विकेट लेना उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा है.
यह भी पढ़ें: IPL 2026 Auction: बांग्लादेशी खतरनाक गेंदबाज को KKR ने बड़ी कीमत में खरीदा, CSK ने भी लगाई थी 9 करोड़ की बोली
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us