IPL 2026 Auction: इन 4 खिलाड़ियों ने IPL नहीं खेलने का किया फैसला, 2 ने PSL को दी तवज्जो

IPL 2026 Auction: एक हैरान कर देने वाला अपडेट सामने आया है, जिसके तहत वर्ल्ड क्रिकेट के 4 सुपरस्टार खिलड़ियों ने आगामी आईपीएल खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई

IPL 2026 Auction: एक हैरान कर देने वाला अपडेट सामने आया है, जिसके तहत वर्ल्ड क्रिकेट के 4 सुपरस्टार खिलड़ियों ने आगामी आईपीएल खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई

author-image
Mohit Kumar
New Update
IPL 2026 Auction: इन 4 खिलाड़ियों ने IPL नहीं खेलने का किया फैसला, 2 ने PSL को दी तवज्जो

IPL 2026 Auction: इन 4 खिलाड़ियों ने IPL नहीं खेलने का किया फैसला, 2 ने PSL को दी तवज्जो

IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें संस्करण की तैयारी शुरू की जा चुकी है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा. जिसके लिए दुनिया भर के तमाम दिग्गज खिलाड़ियों ने नामांकन कर दिया है. हालांकि इस बीच एक हैरान कर देने वाला अपडेट सामने आया है, जिसके तहत वर्ल्ड क्रिकेट के 4 सुपरस्टार खिलड़ियों ने आगामी आईपीएल खेलने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. जिसमें से एक ने संन्यास ले लिया तो 2 ने पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का मन बनाया है. 

Advertisment

ये 4 खिलाड़ी नहीं खेलेंगे IPL 2026 

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस और इंग्लैंड के धाकड़ ऑलराउंडर मोइन अली ने आईपीएल 2026 की जगह पाकिस्तान सुपर लीग खेलने का फैसला किया है. फाफ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से इमोशनल पोस्ट करते हुए आईपीएल से विदाई ली. हालांकि दोनों किस टीम से खेलेंगे यह अभी साफ नहीं हो पाया है. दूसरी ओर आंद्रे रसल ने कुछ दिन पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया. वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने भी आईपीएल 2026 ऑक्शन के लिए नामांकन नहीं किया है. 

यह भी पढ़ें - Andre Russell: KKR में हुई आंद्रे रसेल की वापसी, आईपीएल 2026 में निभाएंगे ये अहम जिम्मेदारी

IPL 2025 में आधे सीजन से बाहर हुए मैक्सवेल 

गौरतलब है कि ग्लेन मैक्सवेल को पिछले साल आधे सीजन से बाहर होना पड़ा था. पंजाब किंग्स के लिए खेलते हुए उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था. हालांकि उन्हें सिर्फ 7 मुकाबलों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 8 की मामूली औसत के साथ सिर्फ 48 रन बनाए, मैक्सवेल को उनके ही हमवतन ऑलराउंडर मिच ओवन से बाहर कर दिया गया था. अब आईपीएल 2026 में उनका नामांकन नहीं करना उनके करियर का अंत भी माना जा सकता है. 

ग्लेन मैक्सवेल का आईपीएल करियर 

इसके साथ ही आपको बता दें कि ग्लेन मैक्सवेल ने अपने करियर में 4 आईपीएल फ्रेंचाईजियों को प्रतिनिधित्व किया है. दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और पंजाब किंग्स के साथ उन्होंने 141 मुकाबले खेलते हुए 2819 रन बनाए. भारतीय लीग में उनके नाम 41 विकेट भी हैं.  

यह भी पढ़ें -IPL 2026: आईपीएल 2026 की नीलामी में डेविड मिलर को खरीदना चाहेंगी ये 3 टीमें, नंबर-2 तो हर हाल में जोड़ना चाहेगी साथ

IPL 2026
Advertisment