Andre Russell: KKR में हुई आंद्रे रसेल की वापसी, आईपीएल 2026 में निभाएंगे ये अहम जिम्मेदारी

Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. इसके बाद उनकी KKR में वापसी देखने को मिल रही है.

Andre Russell: कोलकाता नाइट राइडर्स के स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. इसके बाद उनकी KKR में वापसी देखने को मिल रही है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Andre Russell return in kkr as power coach for ipl 2026 after retirement of indian premier league

Andre Russell return in kkr as power coach for ipl 2026 after retirement of indian premier league

Andre Russell: आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले विस्फोटक कैरेबियाई खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने एक बड़ा ऐलान किया है. स्टार खिलाड़ी ने आईपीएल से संन्यास ले लिया है. मगर, रिटायरमेंट लेते ही उनकी केकेआर के खेमे में वापसी हुई है. वह कोलकाता नाइट राइडर्स के सपोर्ट स्टाफ में नजर आने वाले हैं, क्योंकि फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है. रसेल पिछले 12 सालों से इसी टीम का हिस्सा थे, मगर बीते दिन फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज कर नीलामी का रास्ता दिखाया था. उसके बाद ही अब रसेल ने रिटायरमेंट लिया और उन्हें KKR ने अपने साथ जोड़ लिया है.

Advertisment

Andre Russell ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट

कैरेबियाई स्टार क्रिकेटर आंद्रे रसेल ने रविवार, 30 नवंबर को अपने आईपीएल रिटायरमेंट का ऐलान किया. रसेल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपने आईपीएल रिटायरमेंट की घोषणा करते नजर आए.

रसेल ने कहा, 'मैं आईपीएल से संन्यास ले रहा हूं, लेकिन अपना स्वैगर नहीं. मेरा आईपीएल का सफर कैसा रहा, 12 सीजन की यादें और केकेआर परिवार की ओर से ढेर सारा प्यार. मैं अब भी दुनियाभर की हर लीग में छक्के मारता रहूंगा और विकेट लेता रहूंगा और सबसे अच्छा हिस्सा? मैं घर नहीं छोड़ रहा हूं. आप मुझे केकेआर के सपोर्ट स्टाफ में 2026 के पावर कोच के रूप में एक नए रोल में देखेंगे. नया चैप्टर, वही ऊर्जा. हमेशा के लिए एक नाइट.'

आईपीएल के पहले पावर कोच बने Andre Russell

कोलकाता नाइट राइडर्स ने Andre Russell को आईपीएल 2026 के लिए पावर कोच नियुक्त किया है. इसी के साथ 37 वर्षीय रसेल आईपीएल इतिहास के पहले पावर कोच बन गए हैं. इससे पहले किसी भी टीम ने अपने लिए पावर कोच नियुक्त नहीं किया था. अब नई भूमिका में रसेल KKR को उसकी चौथी ट्रॉफी दिलाने में मदद करते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2026: KKR को चौथी बार चैंपियन बना सकता है मैकुलम का चेला, ऑक्शन में बरसेगा पैसा

kkr andre russell IPL 2026
Advertisment