/newsnation/media/media_files/2025/12/09/ipl-2026-auction-final-list-350-players-will-be-under-hammer-quinton-de-kock-surprise-entry-2025-12-09-08-06-15.jpg)
IPL 2026 Auction: ऑक्शन की फाइनल लिस्ट पर लगी मुहर, 1000 खिलाड़ियों का काटा गया पत्ता, इस स्टार खिलाड़ी की सप्राइज एंट्री
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन के लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी है. 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन का आयोजन किया जाने वाला है. जिसके लिए खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तय कर ली गई है. 1355 खिलाड़ियों ने नीलामी में अपना नमाकंन दर्ज किया था, इसके बाद आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से सभी फ्रेंचाईजियों से पूछा गया कि वह किन खिलाड़ियों को लेकर दिलचस्पी दिखाएंगे. इसी आधार पर लगभग 1000 खिलाड़ियों का नाम लिस्ट से काटा गया है, जबकि कुछ नए नाम शामिल कर लिए गए हैं.
इतने खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में 350 खिलाड़ियों पर बोली लगने वाली है. शुरुआत में बीसीसीआई की ओर से 1355 खिलाड़ियों की लिस्ट जारी की थी. सभी 10 फ्रेंचाईजियों की ओर से 350 खिलाड़ियों छांटे गए हैं. इसमें 35 ऐसे भी खिलाड़ी हैं जिनका सूची में पहले नाम दर्ज नहीं था. इनमें कुसल परेरा, दुनिथ वेलालगे, बिनुरा फर्नांडो, और ट्रेविन मैथ्यू जैसे खिलाड़ियों के नाम शामिल हैं.
इस स्टार खिलाड़ी की भी एंट्री
नए शामिल किए गए 35 खिलाड़ियों में सबसे बड़ा नाम दक्षिण अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक का है. पिछले साल वह 2 करोड़ की कीमत पर कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल हुए थे. मिनी ऑक्शन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया गया, फिर उन्होंने अपना नाम भी रजिस्टर नहीं किया था. हाल ही में उन्होंने भारत के खिलाफ तीसरे वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में 80 गेंदों में शतक जड़ा, ये एक बड़ा कारण हो सकता है कि फ्रेंचाईजियां उन पर भरोसा करना चाह रही हो.
कितने बजे शुरू होगा ऑक्शन?
इसके साथ ही आपको बता दें कि आईपीएल 2026 ऑक्शन 16 दिसंबर को आयोजित होने वाला है. अबू धाबी के लोकल समय के अनुसार दोपहर 1 बजे नीलामी शुरू हो जाएगी. उस समय भारत में दोपहर के 2:30 बज रहे होंगे. बीसीसीआई की ओर से 8 दिसंबर को ऑक्शन की सभी जानकारी मेल के जरिए बताई गई है. कहा गया है कि नीलामी में बल्लेबाज, विकेटकीपर, स्पिन गेंदबाज, तेज गेंदबाज और ऑलराउंडर की केटेगरी में खिलाड़ियों को बांटा जाएगा.
𝙏𝙝𝙚 𝘾𝙤𝙪𝙣𝙩𝙙𝙤𝙬𝙣 𝙝𝙖𝙨 𝙗𝙚𝙜𝙪𝙣 🥳
— IndianPremierLeague (@IPL) December 6, 2025
🔟 days to go for the #TATAIPL Auction 2026 ⏳
Catch the #TATAIPLAuction 2026 on December 16 on https://t.co/4n69KTTxCB 💻 pic.twitter.com/yMzOiqe2aP
यह भी पढ़ें - Abhishek Sharma: अभिषेक शर्मा के पास नंबर-1 बनने का मौका, साउथ अफ्रीका टी20 सीरीज में बनाने होंगे बस इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us