IPL 2026 Auction: CSK को सिर्फ 2 करोड़ में मिल गया 3D प्लेयर, बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग से पल भर में पलट देता है मैच

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर सस्ते में मैच विनर प्लेयर को खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है.

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने एक बार फिर सस्ते में मैच विनर प्लेयर को खरीदकर अपनी टीम को और मजबूत बना लिया है.

author-image
Sonam Gupta
New Update
IPL 2026 Auction akeal hosein sold by chennai super kings in 2 crore good buy for csk

IPL 2026 Auction akeal hosein sold by chennai super kings in 2 crore good buy for csk

IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हो रहे मिनी ऑक्शन में सभी टीमें अपनी कमियों को दूर करने के लिए प्लेयर्स पर बोली लगा रही हैं. इस बीच चेन्नई सुपर किंग्स ने सिर्फ 2 करोड़ रुपये में एक ऐसे क्रिकेटर को खरीदा है, जिसे 3D बॉलर बोला जाए, तो वो गलत नहीं होगा. चूंकि CSK में शामिल हुआ वो खिलाड़ी अपनी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग से मैच पलटने का दमखम रखता है. तो आइए जानते हैं कि आखिर वो खिलाड़ी कौन है, जिसकी खूबी देख चेन्नई ने उसे खरीदा है...

Advertisment

CSK ने खरीदा कमाल का खिलाड़ी

अकील हुसैन का नाम जब ऑक्शन हॉल में आया, तो सिर्फ चेन्नई सुपर किंग्स ने ही उन्हें खरीदने में दिलचस्पी दिखाई. नतीजा ये रहा कि फ्रेंचाइजी ने उन्हें उनके बेस प्राइज यानि 2 करोड़ रुपये में ही खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया.

इस खिलाड़ी को खरीदने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह उनकी बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों को ही दिखा रहे हैं. आपको बता दें, आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद ने अकील को खरीदा था, लेकिन उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला. अब उम्मीद है कि वह चेन्नई की ओर से आईपीएल 2026 में खेलते नजर आएंगे.

अकील हुसैन के आंकड़े

अकील हुसैन वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. उन्होंने अब तक 87 टी-20 आई मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.14 के औसत से 83 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 7.24 रही. इसके अलावा अकील ने 111.83 की स्ट्राइक रेट से 293 रन भी बनाए हैं. फील्डिंग की बात करें, तो अकील ने टी-20 आई क्रिकेट में 20 कैच भी लिए हैं, जो दर्शाता है कि वह एक अच्छे फील्डर भी हैं.

ये भी पढ़ें:IPL 2026 Auction: 25.20 करोड़ में बिके कैमरून ग्रीन, फिर भी मिलेंगे सिर्फ 18 करोड़, आड़े आया BCCI का ये नियम

IPL 2026 IPL 2026 Auction
Advertisment