IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. सभी 10 टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर लगाए गए कैंप में अभ्यास करने में जुटी हुई हैं. सीजन की शुरूआत से ठीक पहले राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने एक अहम बयान दिया है. सैमसन IPL के एक नियम में बदलाव चाहते हैं. उन्होंने यहां तक कहा कि अगर उनके हाथ में होता तो वे इस नियम को बदल चुके होते.
वो मेरे लिए इमोशनल समय था
संजू सैमसन लंबे समय से राजस्थान रॉयल्स के साथ जुड़े हैं और 2022 से टीम के कप्तान हैं. लेकिन आगामी सीजन में कुछ ऐसे खिलाड़ी नहीं होंगे जो उनके साथ लंबे समय से आरआर का हिस्सा थे. इसमें एक बड़ा नाम जोस बटलर का है. बटलर 2018 से 2024 तक आरआर का हिस्सा थे लेकिन मेगा ऑक्शन 2025 से पहले टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया था. इस पर सैमसन ने कहा कि, 'बटलर को रिलीज करने का फैसला मेरे लिए आसान नहीं था और बेहद इमोशनल था.'
उनसे सीखी कप्तानी
सैमसन ने कहा कि, 'जोस बटलर लंबे समय से टीम के साथ जुड़े हुए थे और वे मेरे लिए टीम के साथी खिलाड़ी से बढ़कर थे. मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा. मुझे कप्तानी के दौरान उनसे काफी मदद मिली. मैं अपने हर संशय के लिए उनके पास जाता था और वे बड़े भाई की तरह मेरी समस्या को दूर करते थे. उनका अब टीम के साथ न होना मेरे लिए भावनात्मक रुप से काफी मुश्किल है.'
ये भी पढ़ें- Sad News: भारत के लिए 29 टेस्ट खेल चुके ऑलराउंडर का निधन, करते थे बल्लेबाजी और गेंदबाजी की शुरूआत
कर देता इस नियम में बदलाव
सैमसन ने कहा कि, 'IPL में 3 साल बाद खिलाड़ियों को रिलीज करने का नियम है. टीम के लिए शायद ये फायदेमंद होता है लेकिन निजी रूप से ये काफी नुकसानदायक होता है. अगर मैं कर सकता तो रिलीज वाले नियम को ही बदल देता.'
ये भी पढ़ें- Shubman Gill: कोई नहीं है टक्कर में, शुभमन गिल को ICC से मिला खास सम्मान, ऐसा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने
ये भी पढ़ें- Champions Trophy: किसने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, किसके नाम रहा सर्वाधिक चौकों का रिकॉर्ड, देखें टॉप 5 बल्लेबाजों की लिस्ट
ये भी पढ़ें- ICC ODI Rankings: विराट कोहली से आगे निकले रोहित शर्मा, बाबर आजम को छोड़ सकते हैं पीछे, टॉप पर शुभमन गिल