IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi ने सबको चौंकाया, रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरआर और जीटी के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आरआर और जीटी के बीच खेले गए मैच में वैभव सूर्यवंशी ने इतिहास रच दिया. वे आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए.

author-image
Pankaj Kumar
New Update
IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi created history became fastest Indian batsman to score century in IPL history

IPL 2025: Vaibhav Suryavanshi ने सबको चौंकाया, रचा इतिहास, IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बने (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 47वां मैच ऐतिहासिक रहा. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के सिर्फ 14 साल के बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने ऐसी  बल्लेबाजी की जिसने पूरी दुनिया को चौंकाया और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. वैभव ने आईपीएल इतिहास का दूसरा और आईपीएल में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज शतक का रिकॉर्डट अपने नाम कर लिया.

सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय

Advertisment

14 साल के वैभव सूर्यवंशी न सिर्फ सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने बल्कि लीग के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए. वैभव ने महज 35 गेंद में शतक लगाया. किसी भी भारतीय द्वारा आईपीएल में लगाया ये सबसे तेज शतक है. उन्होंने 17 गेंद पर अपना अर्धशतक लगाया था जो इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक भी है. 

लगाए 11 छक्के

यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करने वाले वैभव ने गुजरात के किसी भी गेंदबाज को नहीं छोड़ा. चाहें वो ईशांत शर्मा हो या मोहम्मद सिराज हों या करीम जन्नत. सभी को वैभव ने बाउंड्री लाइन के दर्शन कराए वो भी हवाई माध्यम से. वैभव ने 38 गेंद में 11 छक्के और 7 चौके की मदद से 101 रन की पारी खेली. उन्हें प्रसिद्ध कृष्णा ने बोल्ड किया.

वैभव के नाम दर्ज हो गए इतने रिकॉर्ड

गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाते ही वैभव सूर्यवंशी ने कई ऐसे रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए जिसे तोड़ने में अब लंबा समय लगने वाला है. आईए उनके रिकॉर्ड पर नजर डालते हैं...

  • सिर्फ 17 गेंद पर अर्धशतक लगाया जो सीजन का सबसे तेज अर्धशतक है.
  • 35 गेंद पर शतक लगाया जो आईपीएल इतिहास में सबसे तेज भारतीय शतक है.
  • सबसे कम उम्र में आईपीएल में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
  • आईपीएल इतिहास के दूसरे सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
  • एक ओवर में करीम जन्नत को 30 रन मारा, सीजन का ये सबसे महंगा ओवर है. 
  • अपनी पारी में 11 छक्के लगाए जो इस सीजन में एक मैच का सर्वाधिक है और आरआर के लिए एक पारी का रिकॉर्ड है.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1

ये भी पढ़ें-IPL 2025: 'बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने', RCB के कप्तान रजत पाटीदार की उनके ही खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, वायरल वीडियो

ये भी पढ़ें-IPL 2025: इन 2 विदेशी प्लेयर्स का रहा है सबसे शानदार औसत, इस नंबर पर हैं विराट कोहली-केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव

IPL 2025 indian premier league RR vs GT vaibhav suryavanshi
Advertisment