/newsnation/media/media_files/2025/05/09/5Njzyr4aQoh9iGx8Hyku.jpg)
IPL 2025 updated points table orange cap and purple cap holders before india pakistan tension Photograph: (social media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को स्थगित कर दिया गया है. बीसीसीआई ने भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के मद्देनजर लीग को स्थगित करने का फैसला लिया गया. बीसीसीआई ने बताया है कि फिलहाल लीग को एक सप्ताह के लिए ही सस्पेंड किया गया और इसके बाद बातचीत करके परिस्थिति के अनुसार फैसला लिया जाएगा.
अंक तालिका का हाल
IPL 2025 के सस्पेंड होने से पहले 58 मुकाबले सफलतापूर्व खेले जा चुके थे. जबकि 59वां मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जिसे रद्द कर दिया गया. प्वॉइंट्स टेबल पर गौर करें, तो गुजरात टाइटंस 16 अंकों के साथ फिलहाल नंबर-1 पर बनी हुई है. वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के पास भी 16 अंक हैं और वह दूसरे पायदान पर है. पंजाब किंग्स की टीम 15 अंकों के साथ तीसरे और मुंबई इंडियंस 14 अंकों के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है.
आपको बता दें, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. जबकि टॉप-4 के अलावा दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई हैं.
किसके पास है ऑरेन्ज कैप?
आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले नंबर पर सूर्यकुमार यादव का नाम है. सूर्या 510 अंकों के साथ ऑरेन्ज कैप होल्डर हैं. साई सुदर्शन लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं और उन्होंने 509 रन बनाए हैं. तीसरे नंबर पर मौजूद शुभमन गिल ने 508 रन बनाए हैं. वहीं, चौथे नंबर पर मौजूद विराट कोहली ने 505 रन बनाए हैं.
पर्पल कैप किसके पास है?
IPL 2025 के स्थगित होने से पहले प्रसिद्ध कृष्णा के पास पर्पल कैप थी. प्रसिद्ध ने इस सीजन 20 विकेट लिए हैं. वहीं, नूर अहमद भी 20 विकेट के साथ लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं. जोश हेजलवुड 18 विकेटों के साथ तीसरे और ट्रेंट बोल्ट 18 विकेटों के साथ चौथे स्थान पर काबिज हैं.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension: भारत से दोस्ती बनी रहे इसलिए, इस मुस्लिम देश ने पाकिस्तान को दिया झटका