/newsnation/media/media_files/2025/05/09/1cjK9eEFnzUY4UgGYZlw.jpg)
A Source close to ECB indicated that the board is unlikely to approve the hosting of PSL in UAE during india pakistan tension Photograph: (social media)
PSL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग की ही तरह पाकिस्तान सुपर लीग को भी सस्पेंड कर दिया गया है. इसके बाद पीसीबी लीग के बचे हुए मुकाबलों को यूएई में कराने की प्लानिंग कर रही है. लेकिन, इस बीच एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की चिंता बढ़ाने वाली है. खबरों की मानें, तो अमीरात क्रिकेट बोर्ड द्वारा इसे मंजूर करने की संभावना कम ही है, जिसकी वजह है UAE के भारत के साथ अच्छे संबंध.
UAE ने कर दिया है इनकार
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऐलान कर दिया है कि पीएसएल 2025 के बचे हुए मुकाबलों की मेजबानी यूएई करेगा. मगर, इसी बीच अमीरात क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि बोर्ड पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के ऐसे किसी भी अनुरोध को खारिज कर सकता है. पीसीबी पहले ही ऐलान कर चुका है कि PSL यूएई में होगा.समझा जाता है कि हालिया घटनाक्रम के मद्देनजर अमीरात क्रिकेट बोर्ड यह संकेत नहीं देना चाहता कि वह PCB का मददगार है और यदि वह मेजबानी करता है, तो ऐसा ही संकेत जाएगा.
🚨 NO PSL IN UAE 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) May 9, 2025
A Source close to ECB indicated that the board is unlikely to approve the hosting of PSL in UAE with rising tensions between India & Pakistan. [ANI] pic.twitter.com/40Ytyvj8xk
सूत्र का कहना है कि, ‘UAE के हाल ही के कुछ सालों में BCCI से काफी अच्छे रिश्ते रहे हैं. उन्होंने कई इवेंट्स यहां होस्ट किए. टी20 विश्व कप 2021 और चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अलावा आईपीएल की भी मेजबानी की है.'
सूत्र ने आगे कहा, ‘यूएई में भारी संख्या में दक्षिण एशियाई लोग रहते हैं, जिन्हें क्रिकेट काफी पसंद है. इतने तनाव के बीच PSL की मेजबानी करने से हालात बिगड़ सकते हैं. सुरक्षा को लेकर खतरा हो सकता है और दोनों समुदायों के बीच बिना मतलब का तनाव हो सकता है.'
PSL 2025 को एक और झटका
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की तरफ से शुक्रवार की सुबह ही बताया गया था कि पीएसएल 2025 के बचे हुए 8 मुकाबले यूएई की मेजबानी में खेले जाने वाले थे. मगर, इस तरह अब यूएई के हाथ खींच लेने से यकीनन पाकिस्तान को बड़ा झटका लगेगा और उन्हें महसूस होगा कि भारत से लोहा लेना उनकी मुश्किल बढ़ाने वाला है. बताते चलें, पाकिस्तान सुपर लीग के 26 लीग मैच खेले जा चुके थे और सिर्फ 8 ही मुकाबले बचे थे, जिसमें 4 लीग मैच और फिर नॉकआउट्स शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: माइकल वॉन ने दी BCCI को सलाह, कहा- इस देश में IPL 2025 कराना सुरक्षित और फायदेमंद
ये भी पढ़ें:India-Pakistan Tension : 'ये ऑपरेशन सिंदूर का बदला होगा', दिल्ली के स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी