/newsnation/media/media_files/2025/05/09/iPFP3xMhXNJ26qYUM7DB.jpg)
Michael Vaughan advice to bcci to finish IPL 2025 in UK because india vs england test series Photograph: (social media)
IPL 2025: भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को सस्पेंड कर दिया गया है. बीसीसीआई का कहना है कि एक सप्ताह के बाद इस मामले पर विचार किया जाएगा और स्थिति को देखते हुए फैसला लिया जाएगा. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर आईपीएल 2025 को भारत से बाहर ले जाने की बात शुरू हो गई है. इसी बीच पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी बीसीसीआई को सलाह दी है और बताया है कि वह किस देश में बचे हुए आईपीएल मैच करा सकती है.
माइकल वॉन ने दिया सुझाव
IPL 2025 के सस्पेंड होने के बाद से ही सोशल मीडिया पर यूजर्स बीसीसीआई को बचे हुए मैचों को भारत से बाहर कराने की सलाह दे रहे हैं. इस बीच इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बीसीसीआई को सलाह दी है कि वह बचे हुए मैचों को इंग्लैंड में करा ले. इसके पीछे उन्होंने भारत के इंग्लैंड दौरे का हवाला दिया है. असल में, भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाने वाली है, जिसकी शुरुआत 20 जून से होगी. ऐसे में यदि इंग्लैंड में बचे हुए मुकाबले होते हैं, तो भारतीय टीम के खिलाड़ी आगे वहीं रुककर IND vs ENG टेस्ट सीरीज की तैयारी कर सकते हैं.
उन्होंने एक्स पर लिखा- “मैं सोच रहा हूं कि क्या IPL को UK में पूरा किया जा सकता है. हमारे पास सारे वेन्यू हैं और फिर भारतीय क्रिकेटर टेस्ट सीरीज के लिए यहां रुक सकते हैं. सिर्फ एक विचार है.”
I wonder if it’s possible to finish the IPL in the UK .. We have all the venues and the Indian players can then stay on for the Test series .. Just a thought ?
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) May 9, 2025
भारत-पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल
भारत और पाकिस्तान के बीच जंग का माहौल है, जिसके चलते IPL 2025 को सस्पेंड कर दिया गया है. इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 59 मैचों के बाद बोर्ड को ये लीग को सस्पेंड करने का फैसला लेना पड़ा. बताते चलें, गुरुवार की रात बिगड़ते हालात को देखते हुए बोर्ड ने पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच धर्मशाला में खेले जा रहे मैच को रद्द कर दिया. बताया जा रहा है कि 59वें मैच यानि पंजाब और दिल्ली वाले मैच को दोबारा आयोजित किया जा सकता है. मिली हुई जानकारी के मुताबिक 1 सप्ताह बाद स्थिति का जायजा लेते हुए बोर्ड इसपर फैसला लेगा.
ये भी पढ़ें: India Pakistan Tension : भारत की रक्षा के लिए बॉर्डर पर जा सकते हैं एमएस धोनी, रक्षा मंत्रालय ने जारी किया नोटिफिकेशन
ये भी पढ़ें: India-Pakistan Tension : 'ये ऑपरेशन सिंदूर का बदला होगा', दिल्ली के स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी