IPL 2025: आंकड़ों के जरिए समझें ईडन गार्डन्स पर आईपीएल का अब तक कैसा रहा है रिकॉर्ड

Eden Gardens IPL T20 Records: ईडन गार्डन्स स्टेडियम आईपीएल 2025 का पहला मैच और फाइनल होस्ट करने जा रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मैचों का रिकॉर्ड क्या रहा है? आइए जानते हैं आंकड़े.

Eden Gardens IPL T20 Records: ईडन गार्डन्स स्टेडियम आईपीएल 2025 का पहला मैच और फाइनल होस्ट करने जा रहा है. इस मैदान पर अब तक खेले गए मैचों का रिकॉर्ड क्या रहा है? आइए जानते हैं आंकड़े.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
Eden Gardens IPL T20 Records

Eden Gardens IPL T20 Records Photograph: (Social Media)

Eden Gardens IPL T20 Records: ईडन गार्डन्स कोलकाता का ऐतिहासिक स्टेडियम है, जो आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का  होम ग्राउंड भी है. आईपीएल 2025 में इस ग्राउंड पर कुल 9 मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें टूर्नामेंट का पहला और फाइनल मैच भी शामिल है. 22 मार्च को पहला मुकाबला केकेआर और आरसीबी के बीच होगा, जबकि फाइनल 25 मई को यहीं खेला जाएगा. इस मैदान मैदान पर कई ऐतिहासिक मैच खेले गए हैं. आइए जानते हैं इस मैदान पर अब तक आईपीएल में कैसा रिकॉर्ड रहा है.

Advertisment

ईडन गार्डन्स में अब तक खेले गए मैच और जीत का पैटर्न

इस स्टेडियम में अब तक 93 आईपीएल मैच खेले जा चुके हैं. अगर जीत के पैटर्न की बात करें, तो यहां टॉस जीतना ज्यादा फायदेमंद नहीं रहा है. टॉस जीतने वाली टीम ने 49 बार जीत दर्ज की है, जबकि टॉस हारने वाली टीम ने 44 मैच जीते हैं. इसका मतलब है कि टॉस जीतना मैच जीतने की गारंटी नहीं देता.

यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को 38 बार जीत मिली है, जो कुल मुकाबलों का 40.86% है. वहीं, पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को 55 बार जीत मिली है, जो 59.14% है. यानी इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना ज्यादा फायदेमंद रहता है.

सबसे बड़ा और सबसे छोटा स्कोर

ईडन गार्डन्स पर अब तक का सबसे बड़ा स्कोर 262 रन है, जो पंजाब किंग्स ने 2024 में केकेआर के खिलाफ बनाया था. खास बात यह है कि यह स्कोर लक्ष्य का पीछा करते हुए बनाया गया था. वहीं, इस मैदान पर सबसे कम स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के नाम है. 2017 में केकेआर के गेंदबाजों ने आरसीबी को सिर्फ 49 रनों पर ऑलआउट कर दिया था.

खिलाड़ियों के रिकॉर्ड

ईडन गार्डन्स पर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर 112 रन है, जो रजत पाटीदार (RCB) ने 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था. वहीं, गेंदबाजी में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन सुनील नारायण (KKR) ने किया था. उन्होंने 2012 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 19 रन देकर 5 विकेट झटके थे.

आईपीएल 2025 में ईडन गार्डन्स पर होने वाले मैच

इस बार ईडन गार्डन्स में कई बड़े मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच 22 मार्च को होगा, जहां केकेआर का सामना आरसीबी से होगा. इसके अलावा 23 मई को क्वालीफायर-2 और 25 मई को फाइनल मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला जाएगा.

  • 22 मार्च- KKR vs RCB (7:30)
  • 3 अप्रैल - KKR vs SRH (7:30)
  • 6 अप्रैल - KKR vs LSG (3:30)
  • 21 अप्रैल - KKR vs GT (7:30)
  • 26 अप्रैल - KKR vs PBKS (7:30)
  • 4 मई - KKR vs RR (3:30)
  • 7 मई - KKR vs CSK (7:30)
  • 23 मई - क्वालीफायर 2  (7:30)
  • 25 मई - IPL फाइनल (7:30)

ये भी पढ़ें: IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए मैच विनर साबित हो सकता है ये 50 लाख वाला बल्लेबाज, 9 शतक लगाकर किया सभी को हैरान

ये भी पढ़ें: IPL 2025: फाफ डु प्लेसिस के जाने के बाद अब ये खिलाड़ी बन सकता है विराट कोहली का नया साथी, आंकड़े भी हैं दिलचस्प

 

 

IPL 2025 Eden Gardens IPL T20 Records
      
Advertisment