IPL 2025: आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-4 खिलाड़ी? इस लिस्ट में विराट कोहली का नाम है या नहीं?

IPL 2025: आईपीएल इतिहास में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़ा था. जानिए टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट और विराट कोहली किस नंबर पर हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Top 4 players who scored the fastest century in IPL  Is Virat Kohli name in this list or not

IPL 2025: आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने वाले टॉप-4 खिलाड़ी? Photograph: (Social Media)

IPL 2025: आईपीएल को क्रिकेट की दुनिया में सबसे रोमांचक टी20 लीग मे से एक माना जाता है. हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन जब बात सबसे तेज शतक (Fastest Century in IPL) की आती है, तो कुछ खास बल्लेबाजों का नाम सबसे ऊपर आता है. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक किसने लगाया है? आइए जानते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट और विराट कोहली इस लिस्ट में कहां आते हैं.

Advertisment

1. क्रिस गेल 

IPL 2012, MI vs RCB 54th match Match Report, May 09, 2012 - Gayle does it  again for Bangalore

आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इस मैच में गेल ने कुल 175 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.

2. यूसुफ पठान

VIDEO : जब यूसुफ पठान ने 37 गेंदों में ही जड़ दिया था शतक, फिर भी मैच हार  गई टीम | Jansatta

भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ ने इस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, हालांकि उनकी टीम इस मुकाबले को जीत नहीं पाई थी.

3. डेविड मिलर

आज का दिन: आईपीएल के लिए शतकों का दिन, देखें वीडियो | क्रिकेट समाचार - द  इंडियन एक्सप्रेस

तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता है. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स को शानदार जीत दिलाई थी. इस पारी में मिलर ने जबरदस्त स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन किया था.

4. ट्रेविस हेड 

Travis Head hits fastest century for Sunrisers Hyderabad ...

आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए Rcb के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया था. यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है.

5. विराट कोहली कहां हैं इस लिस्ट में?

IPL 2025 | Royal Challengers Bengaluru | Virat Kohli Profile

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लंबे समय तक कप्तान रहे विराट कोहली इस लिस्ट में काफी नीचे आते हैं. उन्होंने आईपीएल में अपना सबसे तेज शतक 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 53 गेंदों में बनाया था. हालांकि, कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन सबसे तेज शतक के मामले में वह टॉप-5 में भी नहीं आते.

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक 

ये भी पढ़ें-  भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला

 

 

IPL 2025 IPL 2025 news ipl 2025 news in hindi Virat Kohli
      
Advertisment