IPL 2025: आईपीएल को क्रिकेट की दुनिया में सबसे रोमांचक टी20 लीग मे से एक माना जाता है. हर सीजन में कई रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, लेकिन जब बात सबसे तेज शतक (Fastest Century in IPL) की आती है, तो कुछ खास बल्लेबाजों का नाम सबसे ऊपर आता है. क्या आप जानते हैं कि आईपीएल इतिहास का सबसे तेज शतक किसने लगाया है? आइए जानते हैं टॉप-5 बल्लेबाजों की लिस्ट और विराट कोहली इस लिस्ट में कहां आते हैं.
1. क्रिस गेल
/newsnation/media/post_attachments/image/upload/f_auto,t_ds_w_800,q_50/lsci/db/PICTURES/CMS/145400/145449.2-530538.jpg)
आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है. 2013 में पुणे वॉरियर्स के खिलाफ सिर्फ 30 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया था. इस मैच में गेल ने कुल 175 रन बनाए थे, जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर भी है.
2. यूसुफ पठान
/newsnation/media/post_attachments/wp-content/uploads/2017/11/yusuf-pathan-128295.jpg)
भारतीय ऑलराउंडर यूसुफ पठान इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं. 2010 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने सिर्फ 37 गेंदों में शतक लगाया था. राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए यूसुफ ने इस पारी में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी, हालांकि उनकी टीम इस मुकाबले को जीत नहीं पाई थी.
3. डेविड मिलर
/newsnation/media/post_attachments/2017/04/david-miller-m-288343.jpg)
तीसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के खतरनाक बल्लेबाज डेविड मिलर का नाम आता है. 2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 38 गेंदों में शतक जड़कर उन्होंने अपनी टीम पंजाब किंग्स को शानदार जीत दिलाई थी. इस पारी में मिलर ने जबरदस्त स्ट्रोकप्ले का प्रदर्शन किया था.
4. ट्रेविस हेड
/newsnation/media/post_attachments/thumb/msid-109320411,width-1280,height-720,resizemode-4/109320411-645544.jpg)
आईपीएल 2024 में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भी इस लिस्ट में जगह बना ली. उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते हुए Rcb के खिलाफ 39 गेंदों में शतक बनाया था. यह आईपीएल इतिहास का चौथा सबसे तेज शतक है.
5. विराट कोहली कहां हैं इस लिस्ट में?
/newsnation/media/post_attachments/output/input/6353724999112-1718526347-189154.jpg)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लंबे समय तक कप्तान रहे विराट कोहली इस लिस्ट में काफी नीचे आते हैं. उन्होंने आईपीएल में अपना सबसे तेज शतक 2016 में गुजरात लायंस के खिलाफ 53 गेंदों में बनाया था. हालांकि, कोहली के नाम आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड है, लेकिन सबसे तेज शतक के मामले में वह टॉप-5 में भी नहीं आते.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: CSK में सुरेश रैना की कमी पूरी करेगा ये खिलाड़ी, 3 नंबर पर करेगा बल्लेबाजी, IPL में लगा चुका है 12 अर्धशतक
ये भी पढ़ें- भारत को चैंपियंस ट्रॉफी जीताने वाले KL Rahul ने बढ़ा दी दिल्ली कैपिटल्स की मुश्किल, IPL 2025 की शुरुआत से पहले DC ले सकती है ये फैसला