IPL 2025: आईपीएल 2025 की शुरुआत होने में अब कुछ ही दिन बचे हैं. इस साल यह टी20 लीग 22 मार्च से शुरू होने जा रही है और करीब दो महीने तक चलेगी. हर साल की तरह इस बार भी भारतीय क्रिकेट के कई युवा सितारे मैदान पर धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इनमें से कुछ बल्लेबाज ऐसे हैं जिनकी फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि इस सीजन उनके बल्ले से शतक निकल सकता है. आइए जानते हैं उन 3 भारतीय युवा बल्लेबाजों के बारे में जो इस बार आईपीएल में सेंचुरी लगा सकते हैं.
1. अभिषेक शर्मा
सनराइजर्स हैदराबाद के इस युवा बल्लेबाज ने पिछले सीजन में अपनी बल्लेबाजी से सबको चौंका दिया था. आक्रामक अंदाज से खेलने वाले अभिषेक ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया था. उनकी फॉर्म को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार आईपीएल में उनके बल्ले से शतक निकल सकता है.
अभिषेक शर्मा IPL 2024
अभिषेक शर्मा ने आईपीएल 2024 में 16 मुकाबलों में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 204.22 की स्ट्राइक रेट से कुल 484 रन बनाए थे, जिसमें उनके बल्ले से तीन अर्धशतक भी निकले थे.
2. यशस्वी जायसवाल
राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के लिए यह सीजन बेहद अहम रहने वाला है. पिछले कुछ महीनों से वह क्रिकेट एक्शन से दूर थे, लेकिन अब पूरी तरह से तैयार हैं. पिछले सीजन में भी उन्होंने कई बेहतरीन पारियां खेली थीं. उनकी फॉर्म और आक्रामक बल्लेबाजी को देखते हुए ऐसा लग रहा है कि इस बार वह सतक लगा सकते हैं. फैंस को उनसे एक यादगार शतक की उम्मीद होगी.
यशस्वी जायसवाल IPL 2024
यशस्वी जायसवाल नें आइपीएल 2024 में RR के लिए खेलते हुए मैच में 435 रन बनाए थे .यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 155.91 की औसत से ये रन निकले थे. यशस्वी ने एक शतक भी लगाया था.
3. शुभमन गिल
भारतीय क्रिकेट का सबसे भरोसेमंद नाम बन चुके शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं. गुजरात टाइटंस के कप्तान के तौर पर वह इस बार मैदान में उतरेंगे. गिल का बैटिंग स्टाइल उन्हें बाकी बल्लेबाजों से अलग बनाता है. पिछले सीजन में भी उन्होंने कई बड़ी पारियां खेली थीं और इस बार भी उनसे उसी प्रदर्शन की उम्मीद होगी. वह उन बल्लेबाजों में से एक हैं जो बड़ी पारी खेलने की क्षमता रखते हैं .इस बार सतक बना सकते हैं
शुभमन गिल IPL 2024
आइपीएल 2024 में गिल नें 12 मैच में 426 रन बनाए थे.गिल के बल्ले से एक शतक भी निकला था.
नजरें इन पर भी रहेंगी
इन तीनों के अलावा तिलक वर्मा, ऋतुराज गायकवाड़ और रिंकू सिंह जैसे बल्लेबाज भी शानदार प्रदर्शन कर सकते हैं. आईपीएल का मंच हमेशा से ही युवा खिलाड़ियों के लिए बेहतरीन साबित हुआ है और इस बार भी फैंस को कई यादगार पारियां देखने को मिल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: मुंबई इंडियंस में अब दिखेगा असली मुंबईया अंदाज, टीम ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता को बनाया 'स्पिरिट कोच', लांच किया टीम का 'फैब 5'
ये भी पढ़ें- IPL 2025: 10 साल बाद फिर से एक ही टीम के लिए खेलेंगे टीम इंडिया के 3 दिग्गज खिलाड़ी, विपक्षी टीमों की मुश्किल बढ़ी