IPL 2025: आईपीएल 2025 का पहला हफ्ता खत्म हो चुका है और इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. इस सीजन में अब तक 12 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसके बाद देखा जाए तो कुछ टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया है जबकि कुछ टीमों का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा है. इस बार कई टीमें शुरुआत में संघर्ष करती नजर आई हैं. वहीं कुछ टीमें इस बार बेहतर खेल रही हैं और प्लेऑफ की रेस में मजबूत दावेदारी पेश कर रही हैं. आइए जानते हैं उन तीन टीमों के बारे में, जो पहले हफ्ते के प्रदर्शन के आधार पर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंचने की बड़ी दावेदार मानी जा रही हैं.
1. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)
आरसीबी ने इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत की है. टीम ने अपने पहले दोनों मैच जीते हैं और पॉइंट टेबल में सबसे ऊपर है. सबसे पहले आरसीबी ने पहले मैच में केकेआर को उसके घरेलू मैदान पर हराया और फिर चेन्नई जाकर सीएसके को हराया. इस बार टीम के प्रदर्शन में एक अलग ही आत्मविश्वास दिखाई दे रहा है. स्टार खिलाड़ियों की शानदार फॉर्म और टीम की मजबूत रणनीति को देखते हुए आरसीबी प्लेऑफ में पहुंचने की प्रबल दावेदार नजर आ रही है.
2. पंजाब किंग्स (PBKS)
पंजाब किंग्स ने इस बार नीलामी में जबरदस्त प्लानिंग की थी और इसका असर उनके प्रदर्शन में साफ दिखाई दे रहा है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी में टीम ने बेहतरीन शुरुआत की है. पहले ही मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार पारी खेली, जिससे टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा. इसके अलावा, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह जैसे गेंदबाज टीम को मजबूती दे रहे हैं. युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने अपने डेब्यू मैच में ही शानदार प्रदर्शन किया है. पंजाब किंग्स ना सिर्फ प्लेऑफ बल्कि इस बार खिताब जीतने की भी मजबूत दावेदार नजर आ रही है.
3. दिल्ली कैपिटल्स (DC)
दिल्ली कैपिटल्स ने इस सीजन की शुरुआत बेहतरीन अंदाज में की है. इस बार टीम की कप्तानी अक्षर पटेल के हाथों में है और उनकी कप्तानी में टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. दिल्ली ने अपने दोनों मुकाबले जीते हैं और प्लेऑफ की रेस में मजबूती से खड़ी है. मिचेल स्टार्क, फाफ डू प्लेसी, कुलदीप यादव, मिचेल स्टार्क, आशुतोष शर्मा जैसे खिलाड़ी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. अगर दिल्ली इसी लय में खेलती रही, तो वह प्लेऑफ में जगह बना सकती है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ये 5 खिलाड़ी हैं आईपीएल 2025 की शानदार खोज, भविष्य में बनेंगे भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मुंबई इंडियंस को जीत के बावजूद इन 3 कमियों पर करना होगा काम, आने वाले मैचों में खड़ी कर सकते हैं परेशानी