/newsnation/media/media_files/2025/04/16/J9HsQIiBuhGbB2DJ0qif.jpg)
IPL 2025: KKR की शर्मनाक हार के बाद हो सकते हैं बड़े बदलाव,प्लेइंग XI से इन 3 फ्लॉप स्टार्स का कट सकता है पत्ता Photograph: (ANI)
IPL 2025: आईपीएल 2025 का 31वां मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच 15 अप्रैल को खेला गया. इस मैच मे कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा, पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 111 रन बनाए, और लग रहा था कि KKR ये मैच आराम से जीत लेगी. लेकिन युजवेंद्र चहल की घातक गेंदबाज़ी के चलते KKR की पूरी टीम सिर्फ 95 रन पर ढेर हो गई. यह आईपीएल इतिहास में डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर बन गया. इस हार के बाद KKR की प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठने लगे हैं और कुछ खिलाड़ियों का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है. आइए जानते हैं उन 3 खिलाड़ियों के बारे में जिन्हें अगले मुकाबले में ड्रॉप किया जा सकता है.
1. वेंकटेश अय्यर
वेंकटेश अय्यर को दोबारा टीम में शामिल करने के लिए KKR ने बड़ी रकम खर्च की थी. टीम ने 23.75 crore मे मेगा ऑक्शन मे लिया था. लेकिन इस सीजन उन्होंने अपने खेल से टीम को निराश किया है. पांच पारियों में तीन बार वह दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं. सबसे बड़ी चिंता उनकी शॉट सिलेक्शन को लेकर है.
बार-बार खराब शॉट खेलकर विकेट फेंकना उनकी सबसे बड़ी कमजोरी बन चुकी है. KKR के पास लवनीथ सिसोदिया जैसा विकल्प है, जो बाएं हाथ का आक्रामक बल्लेबाज है. वेंकटेश अय्यर के प्रदर्शन को देखते हुए 21 अप्रैल को GT के खिलाफ होने वाले मुकाबले मे टीम अब वेंकटेश को आराम देकर लवनीथ को मौका दे सकती है
2. रमनदीप सिंह
रमनदीप सिंह को ऑलराउंडर की भूमिका में टीम ने रिटेन किया था, लेकिन उन्हें अब तक एक भी बार गेंदबाजी का मौका नहीं मिला है. बल्लेबाजी में उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 24 गेंदें खेली हैं और कोई खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए हैं. पंजाब के खिलाफ उन्होंने पहली ही गेंद पर खराब शॉट खेला और आउट हो गए. उनके स्थान पर अनुकूल रॉय को शामिल किया जा सकता है, जो एक अच्छे स्पिनर होने के साथ ही बेहतरीन फील्डर भी हैं.
3. रिंकू सिंह
रिंकू सिंह को केकेआर ने काफी उम्मीदों के साथ रिटेन किया था क्योंकि उन्होंने पिछले सीजनों में संकटमोचक की भूमिका निभाई है. हालांकि इस सीजन रिंकू अपनी लय में नहीं हैं. इस सीजन में अब तक रिंकू सिंह 7 मैचों में सिर्फ 116 रन ही बना पाए हैं.
उन्होंने दो बार 30+ का स्कोर बनाया, लेकिन जब टीम को उनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी, तब वे फेल हो गए. पंजाब के खिलाफ उन्होंने बिना किसी दबाव के गैरजिम्मेदाराना शॉट खेला और आउट हो गए. अगर वे थोड़ा धैर्य रखते तो टीम को जीत दिला सकते थे. अब समय आ गया है कि रिंकू को एक-दो मैच के लिए बाहर बैठाया जाए ताकि वे खुद को फिर से तैयार कर सकें.
ये भी पढ़ें: Ajinkya Rahane: 'मैं इसकी जिम्मेदारी लेता हूं' रहाणे ने बखूबी निभाया कप्तान का फर्ज, हार के बाद कही ये बात
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पोंटिंग के हाथों में हाथ डाले क्यों दिखीं प्रीति जिंटा? वायरल वीडियो देख फैंस ने उठाए सवाल