Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज

IPL 2025: शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन किया है. गिल बतौर कप्तान IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Shubman Gill Highest Run Scorer as Captain

Shubman Gill: IPL 2025 में सबसे आगे निकले शुभमन गिल, कप्तानों में बने नंबर 1 बल्लेबाज

IPL 2025: इस सीजन मे अभी तक 47 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन में किसी कप्तान की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है तो वह हैं शुभमन गिल. इस बार गुजरात टाइटंस की कमान उनके हाथ में है और गिल की कप्तानी मे टीम ने शानदार प्रदर्शन किया है.28 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में गुजरात को भले ही 8 विकेट से  हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 84 रनों की पारी खेली. इस सीजन गिल ने कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाए हैं.

Advertisment

गुजरात के टॉप-3 बल्लेबाज टीम की ताकत बने

गुजरात की इस सीजन की सबसे बड़ी ताकत उनका टॉप ऑर्डर है. साई सुदर्शन, शुभमन गिल,जोस बटलर और टीम के अन्य बल्लेबाज लगातार रन बना रहे हैं. साई सुदर्शन जहां फिलहाल IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, वहीं शुभमन गिल कप्तानों में सबसे आगे हैं.

9 मैचों में 389 रन, गिल का कमाल जारी

शुभमन गिल ने इस सीजन अब तक 9 मुकाबलों में 389 रन बना लिए हैं. उनका औसत 48.62 और स्ट्राइक रेट 156.22 है. उन्होंने अभी तक शतक नहीं लगाया, लेकिन चार अर्धशतक उनकी फॉर्म की गवाही दे रहे हैं. खास बात ये है कि वो दो बार 100 के आंकड़े के करीब पहुंचकर चूक गए हैं. पिछले ही मैच में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 90 रन की शानदार पारी खेली थी. वहीं राजस्थान के खिलाफ उन्होंने 50 गेंदों में 84 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और चार लंबे छक्के शामिल थे. लगातार दो बड़े स्कोर के बाद गिल का आत्मविश्वास सातवें आसमान पर है.

श्रेयस अय्यर दूसरे नंबर पर, काफी पीछे

कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने की बात करें तो दूसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर हैं, जो इस बार पंजाब किंग्स की कप्तानी संभाल रहे हैं. उन्होंने 9 मैचों में 288 रन बनाए हैं. यानी शुभमन और अय्यर के बीच 100 से ज्यादा रनों का फासला है.

 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स की फिल्डिंग है सबसे खराब, ये टीम कैच लेने के मामले में है नंबर 1

ये भी पढ़ें-  IPL 2025: 'बैटिंग में क्या उखाड़ा इसने', RCB के कप्तान रजत पाटीदार की उनके ही खिलाड़ी ने कर दी बेइज्जती, वायरल वीडियो

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment