IPL 2025: आईपीएल में बॉल बॉय रह चुका यह खिलाड़ी, पंजाब किंग्स को दिला सकता है ट्रॉफी, एक बार कर चुका है ये कमाल

IPL 2025: IPL 2008 में श्रेयस अय्यर एक बॉल बॉय थे, लेकिन 2025 तक आते-आते वह चैंपियन कप्तान बन चुके हैं. अब पंजाब किंग्स ने उन पर भरोसा जताया है, क्या वह टीम का भाग्य बदल पाएंगे?

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 shreyas iyer who has been a ball boy in IPL can get the trophy for Punjab Kings (1)

IPL 2025: आईपीएल में बॉल बॉय रह चुका यह खिलाड़ी, पंजाब किंग्स को दिला सकता है ट्रॉफी Photograph: (Social Media)

IPL 2025: IPL 2008 में जब पहली बार टूर्नामेंट शुरू हुआ था, तब श्रेयस अय्यर सिर्फ 13 साल के थे और बॉल बॉय के तौर पर मैदान पर मौजूद थे. तब शायद किसी ने नहीं सोचा होगा कि वही लड़का एक दिन IPL ट्रॉफी उठाने वाला कप्तान बनेगा. लेकिन 2025 तक आते-आते श्रेयस अय्यर ने अपनी मेहनत और टैलेंट से ये सपना साकार कर लिया है.

Advertisment

बॉल बॉय से स्टार बल्लेबाज बनने तक का सफर

श्रेयस अय्यर ने खुद स्टार स्पोर्ट्स पर दिए इंटरव्यू में खुलासा किया कि  2008 जब आईपीएल की सुरुआत हुई थी वो 13- 14 साल के थे. पहले सीजन में जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच मैच खेला गया था, तब वह बॉल बॉय थे. उन्होंने बताया कि वह गली क्रिकेट खेलते हुए बड़े हुए हैं. 2008 में उन्होंने बताया कि वह मुंबई के लिए अंडर 14 खेल रहे थे. श्रेयस अय्यर ने बताया की IPL में खेल रहे जिस पहले खिलाड़ी से उनकी मुलाकात हुई थी वो उनके फेवरेट क्रिकेटर न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज रॉस टेलर थे. उन्होंने ये भी बताया कि उस समय वह शर्मीले स्वभाव के थे. 

2015 में IPL डेब्यू, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान बने

श्रेयस अय्यर का IPL सफर 2015 में दिल्ली कैपिटल्स से शुरू हुआ. उन्होंने इस टीम के लिए लगातार 7 सीजन खेले और अपनी शानदार बल्लेबाजी से खुद को साबित किया. 2018 में जब दिल्ली ने गौतम गंभीर को कप्तानी से हटाया, तो श्रेयस अय्यर को टीम की कमान सौंपी गई. उन्होंने अपनी कप्तानी में दिल्ली को पहली बार IPL फाइनल तक पहुंचाया.

KKR से जुड़े और 2024 में चैंपियन बने

2022 में श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से जुड़े. पहले ही सीजन में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन 2023 में चोट के कारण नहीं खेल सके. इसके बाद 2024 में जब उन्होंने वापसी की, तो धमाकेदार अंदाज में KKR को चैंपियन बना दिया. ये उनके करियर का पहला और KKR का दूसरा IPL खिताब था.

अब पंजाब किंग्स की कप्तानी संभालेंगे

2025 में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपना कप्तान बनाया है. पंजाब किंग्स अब तक एक भी IPL ट्रॉफी नहीं जीत सकी है. ऐसे में फ्रेंचाइजी को उम्मीद है कि जो काम उन्होंने KKR के लिए किया, वही करिश्मा पंजाब किंग्स के लिए भी दोहरा सकते हैं.

IPL में अब तक का प्रदर्शन

श्रेयस अय्यर ने IPL के 9 सीजन में 116 मैच खेले हैं और 3127 रन बना चुके हैं. उनके नाम 21 अर्धशतक भी दर्ज हैं. पंजाब किंग्स की कप्तानी उनके लिए एक नई चुनौती होगी और देखना दिलचस्प होगा कि क्या वो इस बार भी टीम को चैंपियन बना सकते हैं या नहीं.

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: किसी को 27 तो किसी को सिर्फ 1.50 करोड़, यहां देखें सभी 10 आईपीएल कप्तानों की सैलरी

 

 

IPL 2025 shreyash iyer
      
Advertisment