/newsnation/media/media_files/2025/04/17/OdvN5p3bfPtaK8SQsfK7.jpg)
IPL 2025: लगातार हार के बाद RR प्लेयिंग 11 से इन 3 खिलाड़ियों को दिखा सकती है बाहर का रास्ता,इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका Photograph: (ANI)
IPL 2025: आईपीएल 2025 में अभी तक राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन अब तक काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा है. संजू सैमसन की कप्तानी वाली यह टीम अब तक सात मुकाबले खेल चुकी है, जिसमें से उसे पांच में हार झेलनी पड़ी है. 16 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को सुपर ओवर में हार का सामना करना पड़ा. अब राजस्थान रॉयल्स को 19 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स से मैच खेलना है और ऐसे में टीम मैनेजमेंट कुछ बड़े बदलाव कर सकता है. आइए जानते हैं ऐसे तीन खिलाड़ियों के बारे मे जो लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ होने वाले मैच मे प्लेयिंग 11 से बाहर हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Sanju Samson: अगला मैच नहीं खेलेंगे संजू सैमसन? राजस्थान रॉयल्स के कैप्टन की चोट पर अपडेट
1. तुषार देशपांडे
राजस्थान रॉयल्स के तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे का प्रदर्शन इस सीजन बेहद कमजोर रहा है. उन्होंने अब तक खेले गए पांच मैचों में सिर्फ दो विकेट लिए हैं. दिल्ली के खिलाफ मैच में भी तुषार ने तीन ओवर में 38 रन दे दिए और कोई विकेट नहीं ले पाए. खासकर पावरप्ले के पहले ही ओवर में 23 रन लुटाकर उन्होंने टीम पर दबाव बढ़ा दिया. उनकी खराब गेंदबाजी के चलते दिल्ली को मजबूत शुरुआत मिल गई. ऐसे में संभावना है कि टीम उन्हें अगले मैच में बाहर बैठा सकती है और उनकी जगह आकाश मधवाल मौका दे सकती है.
2. रियान पराग
हर सीजन की तरह इस बार भी रियान पराग से RR को काफी उम्मीदें थीं, पहले 3 मैच में कप्तानी भी रियान पराग को सौंपी गई थी. लेकिन उन्होंने एक बार फिर निराश किया है. इस सीजन उनके बल्ले से कोई खास पारी नहीं निकली है. अभी तक रियान पराग ने 7 मैच मे 173 रन ही बना पाए हैं. दिल्ली के खिलाफ मिले अच्छे मौके का भी फायदा वह नहीं उठा पाए और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. लगातार फ्लॉप प्रदर्शन के बाद अब टीम उनके स्थान पर वैभव सूर्यवंशी को टीम मौका दे सकती है.
3. शिमरोन हेटमायर
कैरेबियाई बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर को राजस्थान रॉयल्स ने बतौर फिनिशर रिटेन किया था, लेकिन इस सीजन में वह अपनी भूमिका निभाने में नाकाम रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी वह टीम को जीत दिलाने में असफल रहे और बड़े शॉट नहीं लगा पाए. हेटमायर का फॉर्म लगातार खराब रहा है. ऐसे में टीम उनके स्थान पर युवा शुभम दुबे जैसे खिलाड़ी को आजमा सकती है, जो आखिरी ओवरों में आकर बड़े शॉट्स लगाने की क्षमता रखते हैं.