Rohit Sharma IPL Records: रोहित शर्मा की तूफानी पारी से मुंबई को मिली बड़ी जीत, तोड़े कई रिकॉर्ड, इस मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

Rohit Sharma IPL Records: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

Rohit Sharma IPL Records: रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ शानदार पारी खेलकर डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया. रोहित शर्मा आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ी बन गए है.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Rohit Sharma surpassed David Warner to become the player with the third most boundaries in IPL history

Rohit Sharma IPL Records: रोहित शर्मा की तूफानी पारी से मुंबई को मिली बड़ी जीत, तोड़े कई रिकॉर्ड, इस मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

IPL 2025: आईपीएल 2025 में अब तक कुछ खास नहीं कर पाए मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने आखिरकार अपना दमदार फॉर्म दिखा दिया है. चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए 38वें मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 76 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. इस पारी में उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए और अपनी टीम को आसान जीत दिलाई. मुंबई और चेन्नई के बीच मुकाबले में रोहित शर्मा पूरी लय में नजर आए. उन्होंने सिर्फ 45 गेंदों पर 76 रन बनाए और अंत तक नाबाद रहे. उनकी इस पारी में कुल 10 बाउंड्री शामिल रहीं, जिसमें 4 चौके और 6 लंबे छक्के शामिल थे. ये इस सीजन की रोहित की पहली बड़ी पारी थी, क्योंकि इससे पहले खेले गए 6 मैचों में वो सिर्फ 82 रन ही बना पाए थे.

Advertisment

बाउंड्री के मामले में डेविड वॉर्नर को छोड़ा पीछे

इस पारी के साथ रोहित शर्मा ने आईपीएल में सबसे ज्यादा बाउंड्री लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. वॉर्नर के नाम 899 बाउंड्री दर्ज थीं, वहीं रोहित अब 901 बाउंड्री के साथ तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं. उनसे आगे अब सिर्फ शिखर धवन (920 बाउंड्री) और विराट कोहली (1015 बाउंड्री) हैं.

आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी

सिर्फ बाउंड्री ही नहीं, बल्कि रोहित ने आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी बड़ी छलांग लगाई है. चेन्नई के खिलाफ इस पारी के बाद उनके आईपीएल करियर के रन 6786 हो गए हैं. इस तरह उन्होंने शिखर धवन (6769 रन) को पीछे छोड़कर इस लिस्ट में दूसरा स्थान हासिल कर लिया है. अब उनसे आगे सिर्फ विराट कोहली हैं, जिनके नाम 8326 रन हैं.

अब रोहित के निशाने पर विराट के रिकॉर्ड

बाउंड्री और रन दोनों के मामले में रोहित अब विराट कोहली के नजदीक पहुंचते जा रहे हैं. अगर उनका बल्ला इसी तरह चलता रहा, तो आने वाले मुकाबलों में वो और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.

रोहित शर्मा जैसे अनुभवी खिलाड़ी का फॉर्म में आना मुंबई इंडियंस के लिए बड़ी राहत है. टीम और फैंस को उम्मीद है कि वो आगे भी इसी लय को बरकरार रखेंगे और टीम को प्लेऑफ तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'हम अगले सीजन में वापसी करेंगे', हार के बाद छलका धोनी का दर्द, मैच के बाद फैंस के लिए कही ये बात

IPL 2025 Rohit Sharma IPL Records
      
Advertisment