IPL 2025 के आगाज से पहले शेड्यूल में हुआ बदलाव, सुरक्षा कारणों की वजह से इस शहर में नहीं खेला जाएगा मैच

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं लीग का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.

IPL 2025: आईपीएल 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. इस सीजन का पहला मैच KKR और RCB के बीच खेला जाएगा. वहीं लीग का फाइनल मैच 25 मई को खेला जाएगा.

author-image
Roshni Singh
New Update
KKR vs LSG Match Reschedule

IPL 2025 के शेड्यूल में हुआ बदलाव, सुरक्षा की वजह से अब कोलकाता में नहीं खेला जाएगा मैच (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी. आईपीएल 2025 में 10 टीमों के बीच फाइनल समेत कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. यह मुकाबला कुल 65 दिनों में कुल 13 शहरों में खेला जाएगा. 62 मुकाबले शाम में खेले जाएंगे. जबकि 12 मैच दोपहर में खेले जाएंगे. IPL 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में आमने-सामने होंगी, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल IPL 2025 के शेड्यूल में बदलाव किया गया है.

KKR vs LSG के मैच में बदलाव

Advertisment

दरअसल आईपीएल 2025 में 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला खेला जाना है. यह मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाना था, लेकिन अब इस मैच को सुरक्षा की वजह से शिफ्ट कर दिया है. KKR vs LSG का ये मैच अब गुवाहाटी में खेला जाएगा. दरअसल 6 अप्रैल को रामनवी है. ऐसे में शहर में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए कोलकाता पुलिस ने केकेआर और लखनऊ के मैच में सुरक्षा देने से मना कर दिया है. जिसके बाद यह फैसला लिया गया है.

IPL 2025 के पहले मैच में KKR vs RCB की होगी भिड़ंत

IPL 2025 का पहला मैच 22 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसके बाद अगले दिन 23 मार्च को डबल हेटर मुकाबले खेले जाएंगे. पहला मैच सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स (SRH vs RR) के बीच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस (CSK vs MI) की भिड़ंत होगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: अभिषेक-हेड और क्लासेन क्या कम थे जो SRH ने इस खिलाड़ी को भी बना लिया टीम का हिस्सा, गेंदबाजों की बढ़ गई मुश्किलें

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: फाइनल नहीं खेलने वाली इकलौती टीम, क्या नया कप्तान करेगा इस सपने को पूरा?

आईपीएल 2025
Advertisment