IPL 2025: आईपीएल 2025 की तैयारियां जोरों-शोरों से चल रही है. 10 टीमों में से कुल 7 टीमों के कप्तान तय हो चुके हैं. हाल ही में पंजाब किंग्स ने भी ऐलान कर दिया की श्रेयस अय्यर ही उनके नए कप्तान होंगे. मगर, अभी भी कुल 3 टीमों के कप्तानों का ऐलान बाकी है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको उन तीन टीमों के संभावित कप्तानों के बारे में बताते हैं, जो अपकमिंग सीजन में ये जिम्मेदारी सौंप सकते हैं.
IPL 2025 में कौन होगा दिल्ली, आरसीबी और केकेआर का कप्तान
1- दिल्ली कैपिटल्स
IPL 2025 मेगा ऑक्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने 14 करोड़ रुपये में केएल राहुल को खरीदकर अपने साथ जोड़ा है. लेकिन, इस टीम में सिर्फ केएल ही नहीं बल्कि 2 और कप्तानी विकल्प भी मौजूद हैं. दिल्ली के रिटेन प्लेयर अक्षर पटेल और बेस प्राइज पर मिले फाफ डु प्लेसिस.
ये तीनों ही खिलाड़ी कप्तानी के दावेदार तो हैं, लेकिन रिपोर्ट्स की मानें, तो फ्रेंअचाइजी अक्षर को कप्तान बनाने के बारे में सोच रही है, क्योंकि वह इस टीम के सबसे पुराने खिलाड़ी हैं, जिन्हें ड्रेसिंग रूम की अच्छी समझ है. हालांकि, DC की ओर से अब तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
2- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान को लेकर सबसे अधिक सस्पेंस है. इस टीम ने नीलामी से कोई ऐसा खिलाड़ी नहीं खरीदा, जिसे कप्तान बनाने की खबरें आई हो. ऐसे में माना जा रहा था की RCB एक बार फिर विराट कोहली को कप्तानी सौंपने के बारे में सोच रही है.
मगर, इस टीम के पास भी विराट के अलावा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और रजत पाटीदार के रूप में 2 और विकल्प भी हैं, जिन्हें अपकमिंग सीजन में कमान सौंपी जा सकती है. जहां, भुवी को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए, वहीं रजत को 11 करोड़ में रिटेन किया था.
3- कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स तीसरी टीम है, जिसका कप्तान अभी तक तय नहीं हुआ है. वैसे तो फ्रेंचाइजी ने वेंकटेश अय्यर को खरीदने के लिए 23 करोड़ 75 लाख रुपये खर्च किए थे. मगर, मुश्किल ही है की वह कप्तान बनाए जाएं. रिपोर्ट्स की मानें, तो कोलकाता अजिंक्य रहाणे को कप्तान बना सकती है, क्योंकि उनके पास कप्तानी का अच्छा खासा अनुभव है. रहाणे घरेलू क्रिकेट में मुंबई की कप्तानी करते हैं, नेशनल टीम की कप्तानी कर चुके हैं और वह आईपीएल में भी राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रह चुके हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: CSK के लिए 'एक्स फैक्टर' साबित होगा 19 साल का ये स्पिनर, खरीदने के लिए खर्च खाली कर दिया था पर्स