IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, ये टीम है टेबल टॉपर

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 मे अभी तक 46 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन मे रविवार को खेले गए दो मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल का हाल ही बदल दिया.

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 मे अभी तक 46 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन मे रविवार को खेले गए दो मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल का हाल ही बदल दिया.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
IPL 2025 Points Table update

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, ये टीम है टेबल टॉपर

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 मे अभी तक 46 मैच खेले जा चुके हैं. इस सीजन मे रविवार को खेले गए दो मुकाबलों ने पॉइंट्स टेबल का हाल ही बदल दिया. दिन के पहले मैच में मुंबई इंडियंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया, वहीं शाम के मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में धूल चटा दी.  इस जीत के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु  प्वाइंट्स टेबल मे  सबसे ऊपर पहुंच गई है. RCB ने अब तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और 14 अंक हैं.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का  नेट रन रेट +0.521 है. हालांकि, अभी उनका प्लेऑफ का टिकट पूरी तरह पक्का नहीं हुआ है.

दिल्ली हार के बाद अंक तालिका में चौथे नंबर पर पहुंची

Advertisment

दिल्ली पर हार के बाद पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर हुआ. गुजरात टाइटंस अब दूसरे नंबर पर हैं. गुजरात ने 8 में से 6 मुकाबले जीतकर 12 अंक बनाए हैं और उनका नेट रन रेट +1.104 है, जो बाकी सभी टीमों से काफी बेहतर है. मुंबई इंडियंस भी जीत के बाद तीसरे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई ने 10 में से 6 मुकाबले जीते हैं. दिल्ली कैपिटल्स चौथे नंबर पर हैं, जिनके खाते में 9 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हैं.

प्लेऑफ की रेस और भी कठिन हो गई है. पंजाब किंग्स फिलहाल 11 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है जबकि लखनऊ सुपर जायंट्स 10 अंकों के साथ 6वें स्थान पर है. कोलकाता, हैदराबाद, राजस्थान और चेन्नई भी रेस में हैं, लेकिन उनके लिए राह आसान नहीं होगी.

IPL 2025 Points Table:

स्थानटीमेंमैचजीतेहारेटाईनो रिजल्टअंकएनआरआर
1RCB10730014+0.521
2GT8620012+1.104
3MI10640012+0.889
4DC9630012+0.482
5PBKS9530111+0.177
6LSG10550010-0.325
7KKR935017+0.212
8SRH936006-1.103
9RR927004-0.625
10CSK927004-1.302

अभी तक टूर्नामेंट से कोई भी टीम आधिकारिक तौर पर बाहर नहीं हुई है. यानी अब हर मैच करो या मरो जैसा होगा. बेंगलुरु अगर यहां से एक-दो मुकाबले और जीत लेती है तो प्लेऑफ का टिकट पक्का कर लेगी. लेकिन चौंकाने वाला ट्विस्ट अभी भी बाकी है क्योंकि 6 टीमें अब भी 18 अंक या उससे ज्यादा तक पहुंचने की दौड़ में हैं.

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा हालत ने फैंस का रोमांच बढ़ा दिया है. अब हर मुकाबला नई कहानी लिखेगा और हर हार-जीत से समीकरण बदल सकते हैं. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में कौन पहुंचेगा और कौन बाहर होगा, इसका फैसला अगले कुछ मैच तय करेंगे.

ये भी पढ़ें:'मेरा बेटा कोई एंटरटेनमेंट की चीज नहीं है', जसप्रीत बुमराह की Wife ने ट्रोलर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

ये भी पढ़ें:IPL के बीच रोमांटिक हुईं पंजाब किंग्स की मालकिन प्रीति जिंटा, पति के साथ शेयर की क्लोज फोटो

IPL 2025
Advertisment