IPL 2025 Points Table: दिल्ली की लगातार चौथी जीत, फिर भी गुजरात टाइटन्स टॉप पर, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है

IPL 2025 Points Table: IPL 2025 में दिल्ली कैपिटल्स ने लगातार चौथी जीत दर्ज की, इसके बावजूद अंक तालिका में गुजरात टाइटन्स पहले स्थान पर काबिज है. जानिए लेटेस्ट पॉइंट्स टेबल के साथ किस खिलाड़ी के पास है ऑरेंज और पर्पल कैप.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
IPL 2025 Points Table, Orange Cap, Purple Cap

IPL 2025 Points Table: दिल्ली की लगातार चौथी जीत, फिर भी गुजरात टाइटन्स टॉप पर, जानिए ऑरेंज और पर्पल कैप किसके पास है

IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 का रोमांच लगातार बढ़ता जा रहा है. हर मैच में नए रिकॉर्ड बन रहे हैं और टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. 10 अप्रैल को खेले गए इस सीजन के 24वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने RCB के अपने होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही दिल्ली ने अब तक एक भी मैच नहीं हारा है, फिर भी वह अंक तालिका में दूसरे नंबर पर बनी हुई है. आइए जानते हैं कैसा दिख रहा  है लेटेस्ट प्वाइंट्स टेबल और किसके पास है ऑरेंज कैप और पर्पल कैप.

Advertisment

दिल्ली की जीत, फिर भी गुजरात टॉप पर क्यों?

दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक चारों मैच जीते हैं और 8 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. लेकिन गुजरात टाइटन्स, जिसने 5 में से 4 मैच जीते हैं, नेट रन रेट (NRR) के कारण टॉप पर है. गुजरात का नेट रन रेट 1.413 है जबकि दिल्ली का 1.278, इसलिए दिल्ली अब भी दूसरे स्थान पर बनी हुई है.

IPL 2025 पॉइंट्स टेबल (RCB vs DC मैच के बाद अपडेटेड)

स्थान टीम का नाम खेले जीते हारे नेट रन रेट (NRR) अंक
1 गुजरात टाइटन्स (GT) 5 4 1 +1.413 8
2 दिल्ली कैपिटल्स (DC) 3 3 0 +1.257 6
3 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 4 3 1 +1.015 6
4 पंजाब किंग्स (PBKS) 4 3 1 +0.289 6
5 लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) 5 3 2 +0.078 6
6 कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) 5 2 3 -0.056 4
7 राजस्थान रॉयल्स (RR) 5 2 3 -0.733 4
8 मुंबई इंडियंस (MI) 5 1 4 -0.010 2
9 चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 5 1 4 -0.889 2
10 सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) 5 1 4 -1.629 2

ऑरेंज कैप

निकोलस पूरन (LSG) – 288 रन

साई सुदर्शन (GT) – 273 रन

मिचेल मार्श (LSG) – 265 रन

जोस बटलर (GT) – 202 रन

सूर्यकुमार यादव (MI) – 199 रन

KL राहुल ने दिल्ली के लिए 93* रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और अब वे इस सूची में 8वें नंबर पर पहुंच गए हैं.

पर्पल कैप 

नूर अहमद (CSK) – 11 विकेट

साई किशोर (GT) – 10 विकेट

मोहम्मद सिराज (GT) – 10 विकेट

खलील अहमद (CSK) – 10 विकेट

हार्दिक पांड्या (MI) – 10 विकेट

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: 'मुझे तुम पर गर्व है' प्रियांश आर्या की फैन हुईं प्रीति जिंटा, सोशल मीडिया पर जमकर की तारीफ

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: एमएस धोनी बने चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान, आईपीएल 2025 से बाहर हुए ऋतुराज गायकवाड़

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

IPL 2025
      
Advertisment