IPL 2025: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा फाइनल? दोनों के जीत से प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में अब RCB टॉप पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. दोनों के बीच फाइनल देखने को मिल सकती है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में अब RCB टॉप पर पहुंच गई है. जबकि मुंबई इंडियंस तीसरे नंबर पर है. दोनों के बीच फाइनल देखने को मिल सकती है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Mumbai Indians Royal Challengers Bengaluru

Mumbai Indians Royal Challengers Bengaluru Photograph: (Social Media)

IPL 2025: इंडियंन प्रीमियर लीग 2025 में 27 अप्रैल को डबल हेडर मुकाबला खेला गया. दोनों मैचों के बाद आईपीएल 2025 के प्लेऑफ (IPL 2025 playoffs) की रेस काफी दिलचस्प हो गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को हराया. इसी के साथ आरसीबी अब प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. वहीं दोपहर के मुकाबले में मुंबई इंडियंन (Mumbai Indians) ने लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था. MI अब तीसरे नंबर पर है. अब फैंस के मन में होगा कि मुंबई इंडियंस और आरसीबी के बीच फाइनल देखने को मिल जाए.

Advertisment

IPL 2025 Points Table के टॉप पर पहुंची विराट कोहली

विराट कोहली (Virat Kohli) और क्रुणाल पांड्या (Krunal Pandya) की शानदार पारी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने दिल्ली कैपिटल्स को उसी के घर में 6 विकेट से करारी शिकस्त दिया. आरसीबी की इस सीजन यह लगातार छठीं जीत है. इसी के साथ RCB अब IPL 2025 के प्वाइंट्स टेबल में 14 अंक के साथ टॉप पर पहुंच गई है. जबकि गुजरात टाइटंस के टीम अब दूसरे नंबर पर है.

तीसरे नंबर पर पहुंची मुंबई इंडियंस

मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) ने आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को 54 रनों से हराया. मुंबई इंडियंस आईपीएल 2025 में खराब शुरुआत किया था. MI ने शुरुआती 5 मैचों में से सिर्फ एक में जीत हासिल किया था. इसके बाद एमआई की टीम ने दमदार वापसी की और लगातार 5 मैच जीती. इसी के साथ मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है.

आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के लिए इन 5 टीमों के बीच दिखेगी जंग

पंजाब किंग्स 9 मैचों में 11 अंक के साथ आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में पांचवे नंबर पर है. लखनऊ सुपर जायंट्स 10 मैच में 10 अंक के साथ छवें नंबर पर है. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम 9 मैचों में 7 अंक के साथ 7वें नंबर पर है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 9 मैच में 6 अंक के साथ 8वें पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स की टीम 9 मैच में 4 अंक के साथ 9वें नंबर पर है. जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 9 मैच में ही 4 अंक के साथ 10वें स्थान पर है. देखा जाए तो KKR, RR, SRH और CSK की टीम IPL 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है. अब RCB, MI, GT, DC और PBKS के बीच प्लेऑफ की जंग देखने को मिलेगी.

यह भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, MI vs LSG मैच में एक विकेट लेते ही छोड़ दिया लसिथ मलिंगा को पीछे

यह भी पढ़ें: IPL 2025: 6,6,6...निकोलस पूरन ने दीपक चाहर को दिन में दिखाए तारे, लगाए लगातार 3 छक्के, वायरल हुई वीडियो

IPL 2025 mumbai-indians ipl-news-in-hindi indian premier league Royal Challengers Bengaluru MI Vs LSG आईपीएल 2025 IPL 2025 playoffs IPL 2025 Points Table Update
      
Advertisment