IPL 2025 PBKS vs RCB Final: अगर रद्द हुआ ग्रैंड फिनाले, तो कौन बनेगा Champion?

IPL 2025 PBKS vs RCB Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ग्रैंड फिनाले आरसीबी और पंजाब के बीच होगा. मगर, अहमदाबाद के मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

IPL 2025 PBKS vs RCB Final: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का ग्रैंड फिनाले आरसीबी और पंजाब के बीच होगा. मगर, अहमदाबाद के मौसम ने फैंस की चिंता बढ़ा दी है.

author-image
Sonam Gupta
New Update

IPL 2025 PBKS vs RCB Final: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का ग्रैंड फिनाले आज 3 जून को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाने वाला है. मगर, अहमदाबाद के मौसम ने सबकी टेंशन बढ़ा दी है, क्योंकि वेदर फॉरकास्ट में बताया जा रहा है कि मंगलवार को बारिश की संभावना है, जो आरसीबी-पंजाब के मैच का मजा किरकिरा कर सकती है. तो आइए जानते हैं कि अगर अहमदाबाद में बारिश होती है, तो क्या होगा.

Advertisment

अहमदाबाद में बारिश की उम्मीद

मंगलवार की रात को अहमदाबाद में बारिश की प्रिडिक्शन है. वेदर फॉरकास्ट की मानें, तो 9% बारिश होने की संभावना है, जो आरसीबी और पंजाब के मैच पर असर डाल सकती है. इसके अलावा मंगलवार को तापमान 33 से 27 डिग्री तक रहेगा. हवा 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है और ह्यूमिडिटी 45% तक रह सकती है.

रिजर्व डे में जा सकता है RCB vs PBKS मैच

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आरसीबी और पंजाब के बीच मैच होने वाला है. अगर 3 जून को बारिश होती है और मैच नहीं हो पाता है, तो मुकाबला 4 जून को रिजर्व डे में चला जाएगा. आपको बता दें, बीसीसीआई ने 4 जून को रिजर्व डे के तौर पर रखा है. ऐसे में 3 जून को बारिश आती है, तो जहां मैच रुकेगा, वहीं से अगले दिन यानि 4 जून को शुरू होगा.

इस नियम से होगा चैंपियन का चुनाव

RCB vs PBKS के बीच खेले जाने वाले आईपीएल 2025 के फाइनल मैच में बारिश तो आएगी ही और मैच रिजर्व डे पर जा सकता है. मगर, यदि रिजर्व डे भी बारिश में धुलता है, तो श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स की टीम ट्रॉफी उठाएगी.

आईपीएल के नियमों के मुताबिक फाइनल मैच रद्द होने पर उस टीम को चैंपियन घोषित किया जाएगा, जिस टीम ने लीग स्टेज को बेहतर स्थान पर रहते हुए खत्म किया होगा. आपको बता दें, पंजाब लीग स्टेज में टॉप पर रही थी, जबकि आरसीबी दूसरे स्थान पर रही.

ये भी पढ़ें: 'कूड़ेदान में फेंक दो' मुंबई इंडियंस को हराने के बाद Shreyas Iyer ने क्यों कहा ऐसा

ये भी पढ़ें: PBKS vs MI: श्रेयस अय्यर के साथ ये 2 खिलाड़ी भी हैं पंजाब की जीत के हीरो, वरना मुंबई मार लेती बाजी

IPL 2025 ipl ipl-news-in-hindi rcb-vs-pbks आईपीएल indian premier league ipl updates in hindi Royal Challengers Bengaluru इंडियन प्रीमियर लीग Indian Premier League 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025
      
Advertisment