Bhuvneshwar Kumar: आईपीएल 2025 का 20वां मुकाबला आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. जब भी ये दोनों टीमें आमने-सामने होती हैं तो मुकाबला और भी खास हो जाता है. वजह हैं विराट कोहली और रोहित शर्मा. हालांकि इस बार हालात थोड़े बदले हुए हैं. विराट और रोहित अब कप्तान नहीं हैं. मुंबई की कमान हार्दिक पांड्या और आरसीबी की कप्तानी रजत पाटीदार संभाल रहे हैं. आरसीबी की तरफ से इस बार भुवनेश्वर कुमार खेल रहे हैं. भुवनेश्वर कुमार आईपीएल में एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने के बेहद करीब हैं. अगर वो आज के मैच में एक विकेट ले लेते हैं तो ड्वेन ब्रावो को पीछे छोड़कर आईपीएल इतिहास में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे.
अभी तक किसके नाम हैं सबसे ज्यादा विकेट?
आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड युजवेंद्र चहल के नाम है. चहल अब तक 163 मैचों में 206 विकेट ले चुके हैं. इस सीजन में वो पंजाब किंग्स के लिए खेल रहे हैं. दूसरे नंबर पर पीयूष चावला हैं जिन्होंने अब तक 192 मैचों में 192 विकेट झटके हैं. ड्वेन ब्रावो के नाम 183 विकेट हैं, जो उन्होंने 161 मैचों में लिए हैं. ठीक उतने ही विकेट अभी भुवनेश्वर कुमार के पास भी हैं, लेकिन उन्होंने ये 178 मैचों में लिए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: निकोलस पूरन ने बनाया रिकॉर्ड, आईपीएल 2025 में ये कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
एक विकेट लेते ही रच देंगे इतिहास
भुवनेश्वर के लिए यह मैच काफी अहम है. एक और विकेट लेते ही आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वह ब्रावो को पीछे छोड़कर तीसरे नंबर पर आ जाएंगे. और अगर उनका प्रदर्शन इसी तरह जारी रहा तो सीजन के अंत तक वह पीयूष चावला को भी पीछे छोड़ सकते हैं. हालांकि युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ना आसान नहीं होगा. इसकी सबसे बड़ी वजह विकेटों का अंतर है. चहल और भुवनेश्वर के बीच 23 विकेट का अंतर है और चहल भी आईपीएल के इस सीजन का हिस्सा हैं. ऐसा करना नामुमकिन तो नहीं लेकिन मुश्किल जरूर है.
दोनो टीमों के बीच होती है कांटे की टक्कर
मुंबई और बैंगलोर के बीच मुकाबला हमेशा से चर्चा में रहा है. एक तरफ रोहित शर्मा तो दूसरी तरफ विराट कोहली, दोनों ही अपने समय के सबसे लोकप्रिय कप्तान रहे हैं. रोहित शर्मा ने मुंबई को 5 बार चैंपियन बनाया है. हालांकि, विराट अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन नहीं बना सके. अब दोनों ही खिलाड़ी कप्तानी छोड़ चुके हैं, लेकिन मैदान पर उनका दबदबा अभी भी कायम है. रोहित शर्मा के लिए यह सीजन अब तक बल्ले से कुछ खास नहीं रहा है. रोहित इस मैच में वापसी कर सकते हैं.
क्या आज टूटेगा रिकॉर्ड?
अब देखना होगा कि क्या भुवनेश्वर कुमार आज ही ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ देंगे या फिर फैंस को कुछ और दिन इंतजार करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पैट कमिंस ने 300 का किया था दावा, अब SRH को 150 बनाने में भी छूट रहे पसीने
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जसप्रीत बुमराह आरसीबी के खिलाफ खेलेंगे या नहीं? मुंबई इंडियंस के कोच ने दी अहम जानकारी