IPL 2025: बड़े भाई को नहीं मिला मौका, छोटे ने मार ली बाजी, पहली बार इस टीम से खेलेगा IPL

IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में सरफराज खान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा, जबकि उनके छोटे भाई मुशीर खान को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में खरीदा है. जानें मुशीर की आईपीएल सैलरी और सरफराज के अनसोल्ड रहने की वजह.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
ArticleManage Post PropertiesTitle88Title is too long ( more than 70 characters )English Title ( Permalink )79 / 250Summary0Meta Description272Description is too long (more than 170 characters)Featured ImageAdd Featured ImageRecommended Size 1280X720

IPL 2025: आईपीएल 2025 की नीलामी में एक बड़ा उलटफेर देखने को मिला. टीम इंडिया के लिए हाल ही में डेब्यू करने वाले सरफराज खान को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. सरफराज खान का बेस प्राइस 75 लाख रुपये रखा था, लेकिन किसी भी फ्रेंचाइजी ने सरफराज पर बोली लगाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. सरफराज को उम्मीद थी कि वह आईपीएल में वापसी करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. ऑक्शन में अनशोल्ड रहे, आखिरी बार सरफराज नें 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल खेला था.  दूसरी तरफ, उनके छोटे भाई मुशीर खान को पहली बार आईपीएल में खेलने का मौका मिला है. पंजाब किंग्स ने मुशीर को उनके बेस प्राइस 30 लाख रुपये में खरीदा है. मुशीर एक ऑलराउंडर हैं और उन्होंने पिछले घरेलू सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था. वह बल्लेबाजी के साथ-साथ लेफ्ट आर्म स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं. पंजाब किंग्स में उन्हें श्रेयस अय्यर, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ सीखने का मौका मिलेगा.  

Advertisment

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 27 करोड़ में बिकने वाले ऋषभ पंत के हाथ नहीं आएंगे पूरे पैसे, जानें सरकार को कितना देंगे टैक्स

मुशीर का क्रिकेट का करिअर

मुशीर खान ने अभी तक मुंबई की ओर से कोई टी20 मैच नहीं खेला है. हालांकि, फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है. उन्होंने 9 मैचों में 51 की औसत से 716 रन बनाए हैं और 8 विकेट भी लिए हैं.  

सरफराज का आईपीएल करियर  

सरफराज खान का आईपीएल करियर उतना अच्छा नहीं रहा है.जिस लेबल की उनके करिअर की सुरुआत हुई थी .सरफराज खान 2015 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से शुरुआत की थी. तीन सीजन तक RCB के लिए खेले लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके. इसके बाद वह पंजाब किंग्स और फिर दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेले. उन्होंने अब तक 50 आईपीएल मैच खेले हैं और 585 रन बनाए हैं.  
मुशीर के आईपीएल में चुने जाने से उनके परिवार और फैंस के लिए एक नई उम्मीद जगी है. सरफराज के अनसोल्ड रहने से भले ही लोग हैरान हों, लेकिन मुशीर के पास खुद को साबित करने का शानदार मौका है. अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो आईपीएल में उनका भविष्य उज्ज्वल हो सकता है.

ये भी पढ़ें: Prithvi Shaw: ऐसे ही नहीं अनसोल्ड हुए पृथ्वी शॉ, इन 3 कारणों से किसी टीम ने नहीं दिखाई उनमें दिलचस्पी

Sarfraz Khan ipl 2025 auction IPL 2025 IPL 2025 All Teams Squad IPL 2025 All team Retention list IPL 2025 Auction Rules Musheer Khan
      
Advertisment