IPL 2025 Mega Auction Big Update: बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से हुए बाहर? ऑक्शन के बाद भी एक उम्मीद बाकी!

IPL 2025:आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है, लेकिन इस बार किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया. फिर भी, अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या किसी कारण से वह सीजन में नहीं खेल पाता, तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने का मौका हो सकता है.

IPL 2025:आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन समाप्त हो चुका है, लेकिन इस बार किसी भी बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया. फिर भी, अगर किसी खिलाड़ी को चोट लगती है या किसी कारण से वह सीजन में नहीं खेल पाता, तो बांग्लादेशी खिलाड़ियों के लिए रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल होने का मौका हो सकता है.

author-image
Anurag Tiwari
एडिट
New Update
No Bangladeshi Players Bought

IPL 2025: बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 से हुए बाहर? ऑक्शन के बाद भी एक उम्मीद बाकी!

IPL 2025: आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में कई खिलाड़ियों पर बोली लगी, लेकिन इस बार किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को नहीं खरीदा गया. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या इस बार कोई बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल में खेलता हुआ नजर आएगा या नहीं? इसका जवाब अभी पक्का नहीं है, लेकिन हो सकता है कि सीजन शुरू होने से पहले कोई टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को शामिल कर ले. नीलामी के मुताबिक, इस बार आईपीएल 2025 में बांग्लादेशी खिलाड़ी नजर नहीं आएंगे

रिप्लेसमेंट की संभावना

Advertisment

अगर किसी टीम का खिलाड़ी चोटिल हो जाता है या किसी वजह से पूरे सीजन में नहीं खेल पाता, तो टीम रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी बांग्लादेशी खिलाड़ी को मौका दे सकती है. इसलिए, अभी भी उम्मीद बाकी है कि बांग्लादेशी खिलाड़ी आईपीएल 2025 में खेल सकते हैं.

आईपीएल 2024 में सिर्फ एक बांग्लादेशी खिलाड़ी, मुस्तफिजुर रहमान को खेलने का मौका मिला था. उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 9 मैच खेले और 9 विकेट लिए थे. उनका प्रदर्शन अच्छा रहा था, लेकिन फिर भी इस बार की नीलामी में उन्हें या किसी अन्य बांग्लादेशी खिलाड़ी पर किसी टीम ने बोली नहीं लगाई.

कौन-कौन से देशों के खिलाड़ी बिके?

इस बार की नीलामी में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे गए. सबसे ज्यादा भारतीय खिलाड़ी बिके, जिनकी संख्या 120 थी. इसके अलावा, इन देशों के खिलाड़ी भी शामिल हुए

  • साउथ अफ्रीका: 14 खिलाड़ी
  • ऑस्ट्रेलिया: 13 खिलाड़ी
  • इंग्लैंड: 12 खिलाड़ी
  • न्यूजीलैंड: 7 खिलाड़ी
  • अफगानिस्तान और श्रीलंका: 6-6 खिलाड़ी
  • वेस्टइंडीज: 4 खिलाड़ी

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कुल 639.15 करोड़ रुपये खर्च हुए, जो पिछले मेगा ऑक्शन का रिकॉर्ड तोड़ चुका है. इससे पहले 2022 की नीलामी में 551.70 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.

ये भी पढ़ें-IPL 2025: किस्मत के साथ कनेक्शन भी, KKR के कप्तान बनेंगे वेंकटेश अय्यर !

ये भी पढ़ें-Hardik Pandya: 6,6,6,6,6...थम नहीं रहा हार्दिक पांड्या का बल्ला, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में फिर मचाई तबाही

ये भी पढ़ें-IPL 2025: एमएस धोनी नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, CSK इस खिलाड़ी को कर रही तैयार

IPL 2025 ipl-news ipl 2025 auction
Advertisment