/newsnation/media/media_files/2024/11/29/BdC6KyhjqqSNkU7D7fPd.jpg)
Hardik Pandya (Image- Social)
Hardik Pandya: लंबे समय बाद घरेलू क्रिकेट खेल रहे हार्दिक पांड्या अपने बल्ले की धूम से चर्चा में बने हुए हैं. ऐसा कोई गेंदबाज नहीं जो हार्दिक के अटैक के सामने खड़ा हो सके और उन्हें क्रीज पर शांत रख सके. हार्दिक ने लगातार चौथे मचाई में तबाही मचाते हुए अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई है.
हार्दिक की तूफानी पारी
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा की तरफ से खेल रहे हार्दिक पांड्या ने त्रिपुरा के खिलाफ हुए मैच में महज 23 गेंद पर 5 छक्के और 3 चौके लगाते हुए 47 रन की धमाकेदार पारी खेली और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी. हार्दिक ने गेंदबाज पी सुल्तान के 1 ही ओवर में 28 रन ठोक दिए.
लगातार चौथी पारी में मचाई तबाही
हार्दिक पांड्या सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में विस्फोटक फॉर्म में हैं. वे लगातार 4 मैच में दमदार पारियां खेल चुके हैं. वे गुजरात के खिलाफ 35 गेंद में नाबाद 74, उत्तराखंड के खिलाफ 21 गेंद में 41, तमिलनाडु के खिलाफ 30 गेंद में 69 और त्रिपुरा के खिलाफ 23 गेंद में 47 रन बना चुके हैं.
HARDIK PANDYA IN SYED MUSHTAQ ALI 2024:
— Johns. (@CricCrazyJohns) November 29, 2024
- 74*(35) vs Gujarat.
- 41*(21) vs Uttrakhand.
- 69(30) vs Tamil Nadu.
- 47(23) vs Tripura.
This is ridiculous consistency with bat by Hardik Pandya 💪 pic.twitter.com/OZuwYqKzBU
मुंबई इंडियंस और टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर
हार्दिक की प्रचंड फॉर्म भारतीय क्रिकेट टीम और आईपीएल की मुंबई इंडियंस के लिए खुशखबरी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो रही 5 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद फरवरी-मार्च 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी आयोजित की जानी है. इसमें हार्दिक का ये प्रचंड फॉर्म भारतीय टीम के काम आएगा. वे निचले क्रम में बल्लेबाजी करते हुए पहले भी भारत को मैच जिताते रहे हैं और चैंपियंस ट्रॉफी में भी ऐसा कर सकते हैं. वहीं आईपीएल की मुंबई इंडियंस जिसके कप्तान हार्दिक ही हैं. उसे भी उनकी ये फॉर्म काफी सुकून दे रही होगी. टीम मैनेजमेंट चाहेगा कि वे इस फॉर्म को आईपीएल में भी बरकरार रखें और टीम को छठी बार चैंपियन बनाएं.
ये भी पढ़ें- IPL 2025: एमएस धोनी नहीं करेंगे विकेटकीपिंग, CSK इस खिलाड़ी को कर रही तैयार
ये भी पढ़ें- IPL 2025: हो गया तय, RCB का अगला कप्तान होगा ये खिलाड़ी
ये भी पढे़ें- Glenn Phillips: फिल्डर है या चिड़िया, ग्लेन फिलिप्स ने हवा में उड़ते हुए एक हाथ से पकड़ा असंभव कैच, देखें Video