New Update
/newsnation/media/media_files/2024/11/29/3ZPUuT5VzabnD4TUAjQh.jpg)
Glenn Phillips NZ vs ENG (Image- Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Glenn Phillips NZ vs ENG (Image- Social Media)
Glenn Phillips NZ vs ENG: ग्लेन फिलिप्स एक ऐसे क्रिकेटर हैं जो फिल्ड में हर भूमिका निभाने में सक्षम हैं. वे बल्लेबाज भी हैं, गेंदबाज भी हैं और विकेटकीपर भी हैं. इन सबके साथ वे एक बेहतरीन फिल्डर भी हैं. फिलिप्स की फिल्डिंग ऐसी है कि आप जोंटी रोड्स को भूल जाएं. ये खिलाड़ी अक्सर ऐसे कारनामे करते भी रहता है ताकि आप रोड्स को भूलें. इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में भी फिलिप्स ने एक ऐसा ही कैच पकड़ा है.
न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड की पहली पारी में शुरुआती 4 विकेट सिर्फ 71 पर गिरा दिए थे. लेकिन इसके बाद हैरी ब्रूक ने ओली पोप के साथ 5 वें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी कर न्यूजीलैंड की मुश्किल बढ़ा दी थी. लेकिन टीम साऊदी की ऑफ स्टंप से बाहर जाती गेंद को पोप प्वाइंट की दिशा में खेल बैठे. शायद वे भूल गए कि उस दिशा में फिलिप्स खड़े थे. फिलिप्स ने अपनी दाईं ओर छलांग लगाते हुए एक हाथ से असंभव सा लग रहा कैच पकड़ लिया. कैच को पकड़ते समय वे पूरी तरह जमीन से उपर थे. इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पोप 77 रन बनाकर आउट हुए.
🚨 GLENN PHILLIPS STUNNER. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 29, 2024
- HE IS UNBELIEVABLE FIELDER...!!! 🤯 pic.twitter.com/0O41X8JgP7
इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने इस मैच में शानदार शतक लगाते हुए इंग्लैंड की वापसी कराने में मदद की. पोप के साथ 5 वें विकेट के लिए 151 रन जोड़ने वाले ब्रूक दूसरे दिन की समाप्ति पर 163 गेंद पर 132 रन बनाकर नाबाद लौटे. वे 10 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.
दूसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड न्यूजीलैंड के पहले पारी में बनाए स्कोर से 29 रन पीछे है. इंग्लैंड का स्कोर 5 विकेट पर 319 रन है. ब्रूक के साथ कप्तान बेन स्टोक्स 37 रन पर नाबाद हैं. इन दोनों के बीच छठे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी हो चुकी है. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पहली पारी में 348 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें- Champions Trophy 2025: इस दिग्गज नेता ने भारत सरकार के विरोध में दिया बयान, कहा- टीम इंडिया को जाना चाहिए पाकिस्तान
ये भी पढ़ें- IPL 2025: ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर ही नहीं, 20 करोड़ से ज्यादा फीस वाली लिस्ट में ये 4 खिलाड़ी भी हैं शामिल
ये भी पढ़ें- Temba Bavuma: कमाल के टेंबा बावुमा, विकेट के उपर उड़ते हुए लगाया SIX, साल का बेस्ट शॉट, देखें Video